Bollywood Celebrities Wedding Destination: बॉलीवुड की इन हस्तियों ने राजस्थान को बनाया अपना वेडिंग डेस्टिनेशन
Bollywood Celebrities Wedding Venue: बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक्ट्रेस या उसकी दोस्त की शादी का सीजन राजस्थान में होता दिखाया गया है। इसकी वजह यह है की बॉलीवुड हस्तियों का रीयल लाइफ में भी राजस्थान शादी करने के लिए सबसे पसंदीदा जगह है। अब इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने राजस्थान में समारोह कर सात जन्मों के बंधन में बंधे हैं।
राजस्थान में निक जोन के साथ शादी की रस्म पूरी करतीं प्रियंका चोपड़ा।
- कियारा आडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी राजस्थान में कर सकते हैं शादी
- प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस में की थी शादी
- नील नितिन मुकेश ने रुक्मिनी सहाय के साथ उदयपुर में सात बंधनों में बंधे थे
बता दें जोधपुर के पूर्व शाही परिवार का घर उम्मेद भवन है। यह दुनिया का छठा सबसे बड़ा प्राइवेट रेजिडेंस है। जो कि 26 एकड़ में फैला फाइव स्टार हेरिटेज होटल है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस पैलेस में एक रात ठहरने का खर्च 43 हजार से 228, 100 रुपये के बीच है। इसके अतिरिक्त टैक्स देना होता है।
कटरीना और विक्की ने राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में की थी शादी
एक्ट्रेस कटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल ने 2021 के दिसंबर में राजस्थान के सवाईमाधोपुर स्थित सिक्स सेंस फोर्ट में बड़े धूमधाम से शादी की थी। इनहोंने नो मोबाइल पॉलिसी के आधार पर शादी में मेहमानों को आमंत्रित किया था। विक्की और कैटरीना की शादी का मंडप कांच से बना था। इनके अलावा एक्टर नील नितिन मुकेश ने रुक्मिनी सहाय के साथ राजस्थान के उदयपुर में ही शादी की थी।
रोहित शेट्टी के Cop Universe का हिस्सा बनेंगे सलमान खान, बिग बॉस के सेट पक्की हुई डील!
दृश्यम फेम एक्ट्रेस ने भी राजस्थान में रचाई शादी
फिल्म दृश्यम फेम एक्ट्रेस श्रिया शरन ने अपने ब्वॉयफ्रेंड आंद्रोई कोशेव राजस्थान के उदयपुर के देवगढ़ महल में बेहद सादगी के साथ शादी की थी। एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी अनिल थडानी के साथ उदयपुर के जगमंदिर पैलेस में बड़े धूमधाम से शादी की थी। एक्टर विक्रम चटवाल ने प्रिया सचदेव के साथ उदयपुर के शिव निवास पैलेस में शादी की थी। इनकी शादी काफी चर्चा में रही थी। इसके बाद इन दोनों ने राजस्थान के होटल में परिचितों को पार्टी दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Thalapathy 69: विजय थलापति की लास्ट मूवी थलापति 69 की टली डेट? 2025 में भी नहीं होगी रिलीज
बिग बजट के कारण लेट हो सकती है कृष 4, राकेश रोशन ने बताया क्या है आगे की प्लानिंग
फाइटर से हुई स्काई फोर्स की तुलना पर सिद्धार्थ आनंद ने कसा तंज, ट्वीट करते हुए खींची टांग
Anupama 7 Twist: राही से प्यार की भीख मांगेगा प्रेम, घर से धक्के मारकर निकाल देगी अनुपमा की बेटी
Game Changer OTT Release Date: थिएटर के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाएगी रामचरण की गेम चेंजर, इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited