Tiku Weds Sheru का आ गया पोस्टरः Nawazuddin Siddiqui के साथ दिखीं यह स्टार, लोग बोले- इन्हें तो चुन-चुन के सुंदर एक्ट्रेस मिल रहीं
Tiku Weds Sheru Poster: 23 जून, 2023 को फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी, जिसे एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने बैनर Manikarnika Films Production के तले प्रड्यूस किया है।
टीकू वेड्स शेरू का पोस्टर कुछ ऐसा है।
Tiku Weds Sheru Poster: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' का पोस्टर सोमवार (12 जून, 2023) को जारी हुआ। सिद्दीकी ने खुद इसे अपने टि्वटर हैंडल से शेयर किया और बताया कि टीकू और शेरू अपनी अतरंगी लव स्टोरी (प्रेम कहानी) लेकर जल्द आ रहे हैं।
फिल्म के पोस्टर में गाढ़े हरे रंग की शेरवानी में जहां सिद्दीकी नजर आए, वहीं गुलाबी रंग के खूबसूरत से शादी वाले जोड़े में जानी-मानी सोशल मीडिया स्टार अवनीत कौर दिखीं।
पोस्टर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर @Normal42981334 के हैंडल से पूछा गया कि इसका ट्रेलर कब आ रहा है? @SharanyaKR ने कहा कि इस बारे में क्या कोई खबर है?
@streptomodesty ने थोड़ी हैरानी जताते पूछा कि यह सीधे ओटीटी (ओवर दि टॉप) पर आ रही है। @HaseenDilruba के हैंडल से पूछा गया कि आखिरकार ये लोग इसे थियेटर में क्यों रिलीज नहीं कर रहे हैं?...क्या कंगना इसके एक और "धाकड़" बनने से डरी हुई हैं?
@Partharora1 के हैंडल से कहा गया कि सिद्दीकी में टैलेंट कूट-कूट करभरा हुआ है। उन्हें इस तरह से अपना पोटेंशियल बर्बाद करते हुए देखकर दर्द होता है। @Vedanshu1922 ने पूछा- भाई कितने ओटीटी प्लैटफॉर्म का सब्स्क्रिप्शन ले हम?
@aap_baap के हैंडल से मजे लेते हुए लिखा गया- घोड़ों को नहीं मिलती घास, गधे खाते हैं चव्यनप्राश...चुन-चुन के सुंदर एक्ट्रेस मिल रही हैं इनको (सिद्दीकी को)।
23 जून, 2023 को फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी, जिसे एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने बैनर Manikarnika Films Production के तले प्रड्यूस किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एंटरटेनमेंट (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: टॉप 3 में आकर बाहर हुए रजत दलाल, गुस्साए फैंस ने बॉयकॉट किया शो
Bigg Boss 18 Finale Rajat Dalal Out: लोगों को नहीं हो रहा बिग बॉस के फैसले पर विश्वास, लोगों ने कहा 'खेला हो गया'
Bigg Boss 18 Grand Finale: टॉप 3 में आकर बाहर हुआ दर्शकों का ये चहीता, करीब आकर टूट गया ट्रॉफी जीतने का सपना
Bigg Boss 18 Winner Name Leak: गलती से लीक हो गया बिग बॉस 18 के विनर का नाम, सुनकर खुशी से उछल जाएंगे फैंस
Bigg Boss 18 Grand Finale: ट्रॉफी के नजदीक आकर बाहर हुए अविनाश मिश्रा, टूट गया विनर बनने का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited