Tiku Weds Sheru का आ गया पोस्टरः Nawazuddin Siddiqui के साथ दिखीं यह स्टार, लोग बोले- इन्हें तो चुन-चुन के सुंदर एक्ट्रेस मिल रहीं

Tiku Weds Sheru Poster: 23 जून, 2023 को फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी, जिसे एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने बैनर Manikarnika Films Production के तले प्रड्यूस किया है।

टीकू वेड्स शेरू का पोस्टर कुछ ऐसा है।

Tiku Weds Sheru Poster: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' का पोस्टर सोमवार (12 जून, 2023) को जारी हुआ। सिद्दीकी ने खुद इसे अपने टि्वटर हैंडल से शेयर किया और बताया कि टीकू और शेरू अपनी अतरंगी लव स्टोरी (प्रेम कहानी) लेकर जल्द आ रहे हैं।

फिल्म के पोस्टर में गाढ़े हरे रंग की शेरवानी में जहां सिद्दीकी नजर आए, वहीं गुलाबी रंग के खूबसूरत से शादी वाले जोड़े में जानी-मानी सोशल मीडिया स्टार अवनीत कौर दिखीं।

पोस्टर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर @Normal42981334 के हैंडल से पूछा गया कि इसका ट्रेलर कब आ रहा है? @SharanyaKR ने कहा कि इस बारे में क्या कोई खबर है?

End Of Feed