Tina Datta: ऐश्वर्या राय के साथ कर चुकी हैं काम, जानिए बिग बॉग 16 की कंटेस्टेंट टीना दत्ता के बारे में ये अनोखी बातें
Bigg Boss 16 Contestant Tina Datta Unknown Facts: बिग बॉस 16 की शुरुआत हो चुकी है जिसके साथ ही इस टीवी रियलिटी शो के कंटेस्टेंट्स नें भी बिग बॉस के घर में एंट्री ले ली है। टीवी सीरियल उतरन में काम कर चुकी टीना दत्ता भी इस साल बिग बॉस में नजर आ रही हैं।
बिग बॉग 16 में नजर आ रही हैं टीना दत्ता
- बिग बॉस सीजन 16 की शुरुआत हो चुकी है।
- टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता की भी शो में एंट्री हो गई है।
- टीना दत्ता कलर्स के सीरियल ‘उतरन’ में नजर आ चुकी हैं।
टीना दत्ता ने कई सालों तक बिग बॉस शो को ना कहने के बाद आखिरकार इस सीजन में एंट्री मार ली है। इससे पहले दावा किया जा रहा था कि वह 13वें सीजन में उतरन की को-एक्ट्रेस रश्मि देसाई के साथ बिग बॉस के घर में प्रवेश करेंगी, हालांकि ऐसा नहीं हो सका।
ऐश्वर्या राय के साथ कर चुकी हैं एक्टिंग
कोलकाता की रहने वाली टीना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 12 साल की उम्र में ऐश्वर्या राय के साथ बंगाली फिल्म चोकर बाली से की थी। इसके बाद उन्होंने प्रदीप सरकार की 2005 की फिल्म परिणीता में किशोर ललिता की भूमिका निभाई। लेकिन टीना को लोकप्रियता टीवी सीरियल उतरन में इच्छा की भूमिका से मिली थी। उन्होंने छह साल तक यह भूमिका निभाई और इसके लिए कई पुरस्कार भी जीते। हालांकि, उतरन के बाद वह टीवी इंडस्ट्री में अपनी जगह नहीं बना पाईं।
खतरों के खिलाड़ी में आ चुकी हैं नजर
उतरन के बाद टीना, खतरों के खिलाड़ी के सातवें सीजन में भी नजर आ चुकी हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें शो से एलिमिनेट कर दिया गया। हालांकि, एक्ट्रेस को अपने एलिमिनेशन को लेकर कोई ऐतराज नहीं था। उन्होंने इस पर कहा था, 'खतरों के खिलाड़ी' पर मैंने खुद को जाना है, यह शो उन सभी के लिए एक जवाब था जो सोचते थे कि मैं नाजुक हूं।’
सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं टीना
टीना फिलहाल किसी टीवी सीरियल में काम करती नजर नहीं आ रही हैं, बावजूद इसके वह सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। टीना के इंस्टाग्राम पर लगभग 3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वह अक्सर अपने फॉलोवर्स के साथ बातें भी करती हैं।
बता दें कि टीना मीठे की खासकर केक खाने की काफी शौकीन हैं। इसके साथ ही उन्हें घूमना भी काफी पसंद है, हालांकि अब उन्हें बिग बॉस के घर की चारदीवारी में ही रहना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Pooja Hegde को पसंद नहीं आई Ranbir Kapoor की 'एनिमल', बोलीं 'इसमें अल्फा मेल्स का...'
Ankita Lokhande की सासु माँ को अब देखनी है पोता-पोती की झलक, शो में विक्की जैन ने बताई बच्चा ना होने की वजह
Azaad Box office Collection Day 1: ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पाई राशा-अमन की जोड़ी, अजय देवगन स्टारर की कमाई रही निराशाजनक
YRKKH Spoiler 18 January: अरमान नहीं बल्कि ये शख्स बनेगा अभिरा का रक्षक, विद्या को आईना दिखाएगी मनीषा
TMKOC फेम Gurcharan Singh को मिली अस्पताल से छुट्टी, लाखों-करोड़ों रुपए के कर्जे में डूबे हुए हैं एक्टर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited