Tuesday Trivia: Chalte Chalte के सेट पर Aishwarya Rai के साथ हाथापायी करने को उतारू हो गए थे Salman Khan!!

Aishwarya Rai B'day Special: फिल्म चलते-चलते के सेट पर सलमान खान इतने गुस्से में आ गए थे कि उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी। फिल्म के निर्माता और एक्टर शाहरुख खान को सलमान-ऐश के झगड़े के बीच में आना पड़ा और मामले के शांत करना पड़ा। चलते-चलते के सेट पर हुए इस हादसे के बाद से ही शाहरुख-सलमान के के बीच में दूरियां आनी शुरू हो गई थीं।

Image Credit: Zoom TV

Aishwarya Rai B'day Special: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन के रिलेशन के बारे में तो बच्चा-बच्चा जानता है। एक दौर था जब इनके इश्क के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में आम थे लेकिन इनका रिश्ता बहुत लम्बा नहीं चल पाया। बताया जाता है कि हम दिल दे चुके सनम के सेट से शुरू हुआ रिश्ता फिल्म चलते-चलते के सेट पर पहुंचते-पहुंचते पूरी तरह से खत्म हो गया। अपनी आज की रिपोर्ट में हम आपको फिल्म चलते-चलते के सेट पर हुए उस हादसे के बारे में बताएंगे, जिसने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की जिंदगी हिलाकर रख दी। इस हादसे के बाद सलमान खान और ऐश्वर्या राय की राहें हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गईं।

संबंधित खबरें

असल में बात उन दिनों की है, जब ऐश्वर्या राय अपनी नई फिल्म चलते-चलते की शूटिंग कर रही थीं। उस दौरान उनका और सलमान खान (Salman Khan) का रिश्ता बहुत अच्छे दौर से नहीं गुजर रहा था। इनके बीच मनमुटाव चल रहा था और माना जा रहा था कि सलमान-ऐश का ब्रेकअप कभी भी हो सकता है। एक दिन ऐश चलते-चलते के सेट पर शूटिंग कर रही थीं और पीछे से सलमान खान गुस्से में पहुंच गए। सलमान खान का पारा इतना हाई था कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग बीच में ही रुकवा दी। सलमान खान नहीं चाहते थे कि ऐश उनसे बात करने की जगह फिल्म की शूटिंग करें, जबकि ऐश के लिए यह फिल्म काफी महत्वपूर्ण थी। सलमान खान कुछ सुनने को तैयार नहीं थे और जब ऐश ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन्होंने सेट पर तोड़फोड़ शुरू कर दी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed