इश्क में फना इन टीवी हसीनाओं ने मुस्लिम संग रचाई शादी

TV Actresses who married to Muslim: कहते हैं प्यार अंधा होता है। जब किसी को प्यार हो जाए तो उसे दुनिया की कोई दूसरी चीज सही नहीं लगती। प्यार करने वालों के लिए न तो जाति मायने रखता है न धर्म। इनके मन में ऊंच-नीच का कोई भेद नहीं होता। इस बात को साबित किया है टीवी की कई अभिनेत्रियों ने, जिन्होंने समाज से परे होकर हिंदू होते हुए मुस्लिम लड़के से शादी करके उसे अपना हमसफर बनाया। आइए जानते हैं उन टीवी की हसीनाओं के बारे में।

इन टीवी हसीनाओं ने मुस्लिम संग रचाई शादी

मुख्य बातें
  • टीवी की इन हिंदू एक्ट्रेसेस ने मुस्लिम लड़के से की शादी
  • दीपिका कक्कड़ से लेकर छवि मित्तल तक के नाम हैं शामिल
  • एक ने तो शादी के लिए कर लिया धर्म परिवर्तन ही

TV Actresses who married to Muslim: बॉलीवुड इंडस्ट्री हो या टीवी इंडस्ट्री, यहां पर प्यार और शादी के लिए धर्म को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया जाता है। इस बात के गवाह बने हैं कई सेलिब्रिटीज, जिन्होंने हिंदू होते हुए मुस्लिम लड़की या फिर लड़के से शादी की और अपने मैरिड लाइफ में खुश रहे हैं। आज हम आपको टीवी की कुछ ऐसी हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बिना किसी की परवाह के मुस्लिम लड़के को अपना हमसफर बनाया और कुछ ने तो शादी के बाद अपना धर्म परिवर्तन भी कर लिया। इस लिस्ट में सबसे टॉप पर नाम आता है टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का।

दीपिका कक्कड़: टीवी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक मानी जाती है दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की जोड़ी। हिंदू परिवार से ताल्लुक रखने वाली दीपिका ने साल 2018 को इस्लाम धर्म वाले शोएब इब्राहिम से शादी की थी। इनकी शादी को 4 साल से ज्यादा हो गए हैं। दोनों अपनी मैरिड लाइफ में काफी हैप्पी हैं। बता दें कि शोएब से शादी करने के लिए दीपिका ने इस्लाम धर्म को कबूल किया था, जिसकी वजह से वो काफी चर्चा में आ गई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में यहां तक कहा गया कि दीपिका ने अपना नाम तक बदल लिया था। उन्होंने अपना नाम फैजा रख लिया था। हालांकि लोग आज भी उन्हें दीपिका के नाम से ही जानते हैं, क्योंकि अपने उस नाम को एक्ट्रेस ने काफी प्राइवेट रखा हुआ है। जानकारी हो कि शोएब से एक्ट्रेस की दूसरी शादी थी। उनकी पहली शादी किसी वजह से टूट गई थी और उनका तलाक हो गया था। खैर जो भी हो आज के समय में शोएब के साथ वो काफी हैप्पी हैं और आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।

छवि मित्तल: टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल की शादी को करीब 18 साल हो चुके हैं। हिंदू परिवार से बिलॉन्ग करने वाली छवि मित्तल ने साल 2005 में डायरेक्टर मोहित हुसैन से शादी की थी। शुरुआत में छवि के पैरेंट्स इस शादी के लिए राजी नहीं थे, लेकिन मोहित ने सबको मना लिया। शादी के बाद दोनों एक बेटे और एक बेटी के पेरेंट्स बनें। कुछ समय पहले की बात है जब छवि ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हो गई थीं। उस दौरान मोहित हुसैन के साथ एक्ट्रेस की बॉन्डिंग ने हर किसी के दिल को जीत लिया था। इतने सालों बाद भी दोनों अपनी मैरिड लाइफ में काफी ज्यादा हैप्पी हैं। इस कपल ने ये साबित कर दिया कि प्यार के सामने कोई धर्म मायने नहीं रखता। अगर निभाने वाले सच्चा हो तो कुछ भी बाधा नहीं बन सकता।

End Of Feed