Ved Box Office Collection Day 16: 50 करोड़ी होने से 6 कदम दूर खड़ी है रितेश देशमुख की मराठी मूवी, देखें आंकड़े

Ved Box Office Collection Day 16: बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख की मराठी फिल्म वेड सिनेमाघरों में लगातार अच्छे आंकड़े दर्ज करा रही है। फिल्म वेड को बॉक्स ऑफिस 16 दिन हो चुके हैं और इसने अब तक अपने खाते में 44 करोड़ रुपये जोड़े हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार वेड जल्द ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।

Ved Box Office Collection Day 16: 50 करोड़ी होने से 6 कदम दूर खड़ी है रितेश देशमुख की मराठी मूवी, देखें आंकड़े

Ved Box Office Collection Day 16: बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख की हालिया रिलीज मराठी मूवी वेड को सिनेमाघरों में 16 दिन हो चुके हैं। फिल्म वेड जब से बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है, तब से लगातार ये जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म वेड के आंकड़े देखकर ट्रेड एक्सपर्ट्स यह मानने को मजबूर हो गए हैं कि रितेश देशमुख इतिहास लिखने को तैयार हैं। कोरोना काल के बाद से जहां हिन्दी फिल्में सिनेमाघरों में अच्छे आंकड़े दर्ज नहीं करा पा रही हैं, वहां एक मराठी फिल्म ने आकर तहलका मचा दिया है। फिल्म वेड के 16वें दिन के आंकड़े की बात करें तो इसने अपने खाते में 2.72 करोड़ रुपये जोड़े हैं। इसी के साथ फिल्म वेड की कुल कमाई 44.92 करोड़ रुपये हो गई है।

संबंधित खबरें

जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'फिल्म वेड अब मराठी सिनेमा की दूसरी सबसे बड़ी मूवी बन गई है। फिल्म सैराट मराठी सिनेमा की सबसे कमाऊ मूवी है, जिसके बाद अब वेड इस लिस्ट में दूसरे नम्बर पर आ गई है। फिल्म वेड बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार और शनिवार को अच्छे आंकड़े दर्ज कराने के बाद फिल्म रविवार को बड़ी उछाल दर्ज कराने के लिए तैयार है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तीसरा हफ्ता चल रहा है। फिल्म की कुल कमाई 44.92 करोड़ रुपये हो गई है।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed