Ved Movie Leaked online: Tamilrockers, Filmyzilla ने लगाई रितेश देशमुख की फिल्म को नजर, इंटरनेट पर लीक किया HD प्रिंट
Ved Movie Leaked online: ताजा जानकारी के अनुसार तमिलरॉकर्स (Tamilrockers), फिल्मीजिला (Filmyzilla) और यूटोरेंट (Torrent) जैसी वेबसाइट्स ने रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia Dsouza) की हिट मराठी फिल्म वेड का एचडी प्रिंट इंटरनेट पर लीक कर दिया है, जिसकी वजह से इसकी कमाई पर भारी असर पड़ेगा।
Ved Movie Leaked online by Tamilrockers-Filmyzilla
Ved Movie Leaked online: बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की नई मराठी फिल्म वेड (Ved) सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई करती हुई आगे बढ़ रही है। फिल्म वेड ने 5 दिनों के अंदर ही 15 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, जिसे देख ट्रेड एक्सपर्ट्स भी काफी खुश हैं। फिल्म वेड की कमाई जहां ट्रेड पंडितों को खुश कर रही है, वहीं इसकी वजह से मेकर्स की परेशानी बढ़ने वाली है। अगर आप सोच रहे हैं कि अच्छी कमाई से वेड के मेकर्स की परेशानी क्यों बढ़ेगी तो हम बता दें कि वेड पर तमिलरॉकर्स (Tamilrockers), फिल्मीजिला (Filmyzilla) और यूटोरेंट (Torrent) जैसी साइट्स की नजर पड़ गई है, जो हिट फिल्मों को लीक करने के लिए कुख्यात हैं।
तमिलरॉकर्स-फिल्मीजिला-यूटोरेंट ने लीक की मराठी मूवी वेड
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा (Genelia Dsouza) की नई फिल्म वेड दर्शकों को काफी पसंद आ रही है, जिस कारण वीकडेज में भी इसकी कमाई काफी अच्छी है। फिल्म को दर्शक इतना पसंद कर रहे हैं कि वीकडेज में भी इसके आंकड़े चौंकाने वाले हैं। यही कारण है कि तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला और यूटोरेंट जैसी साइट्स ने इस इंटरनेट पर लीक कर दिया है। ये साइट्स हिट फिल्मों का एचडी प्रिंट लीक करने के लिए कुख्यात हैं। रितेश देशमुख से पहले इस तरह की साइट्स ने सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे अभिनेताओं को भी नुकसान पहुंचाया है।
मराठी फिल्म वेड की कमाई पर पड़ेगा असर
तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला और यूटोरेंट ने इंटरनेट पर मराठी फिल्म वेड का एचडी प्रिंट लीक कर दिया है, जिसकी वजह से इसकी कमाई पर भारी असर पड़ेगा। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि इंटरनेट पर वेड लीक होने की वजह से इसकी कमाई काफी हद तक कम हो जाएगी क्योंकि लोग घर बैठे इसे फ्री में देख लेंगे। रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने वेड में अच्छा काम किया है। इनके डाई हार्ट फैंस वेड को थिएटर्स में ही देखेंगे लेकिन बहुत सारे लोग इसे घर बैठे देख लेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited