Waltair Veerayya Box Office Prediction Day 1: चिरंजीवी ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, पहले दिन पार करेंगे 23 करोड़ का आंकड़ा

Waltair Veerayya Box Office Prediction Day 1: साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की हालिया रिलीज मूवी वाल्टेयर वीराया बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग करने को तैयार है। फिल्म में श्रुति हासन और रवि तेजा ने भी अहम किरदार प्ले किए हैं, जो दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहे हैं। ट्रेड पंडितों की मानें तो वाल्टेयर वीराया ओपनिंग-डे पर अपने खाते में 23 करोड़ रुपये आराम से जोड़ लेगी।

Waltair Veerayya Box Office Prediction Day 1: चिरंजीवी ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, पहले दिन पार करेंगे 23 करोड़ का आंकड़ा

Waltair Veerayya Box Office Prediction Day 1: साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की नई मूवी वाल्टेयर वीराया सिनेमाघरों में धमाकेदार शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म वाल्टेयर वीराया ने सिनेमाघरों में अच्छी शुरुआत की है और मॉर्निंग शोज में जबरदस्त ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज कराया है, जिसे देखकर ट्रेड एक्सपर्ट्स की आंखें चमक उठी हैं। फिल्म वाल्टेयर वीराया का ऑक्यूपेंसी रेट देखने के बाद ट्रेड एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि यह मूवी सिनेमाघरों में ओपनिंग-डे पर अच्छे आंकड़े दर्ज कराएगी। ट्रेड से सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो यह मूवी पहले दिन डबल डिजिट का आंकड़ा दर्ज कराएगी।

संबंधित खबरें

ऑरमैक्स मीडिया ने कुछ देर पहले ही वाल्टेयर वीराया का फर्स्ट-डे बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन जारी किया है, जिसके अनुसार यह मूवी 23 करोड़ रुपये अपने खाते में जोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। चिरंजीवी की पिछली कुछ फिल्में सिनेमाघरों में अच्छी शुरुआत करने में नाकामयाब रही हैं, जिसे देखते हुए वाल्टेयर वीराया की ओपनिंग को बेहतरीन माना जा सकता है। चिरंजीवी काफी लम्बे समय से एक हिट फिल्म की तलाश में थे ताकि वो दोबारा बॉक्स ऑफिस किंग बन पाएं। वाल्टेयर वीराया उन्हें फिर से बॉक्स ऑफिस किंग बनाने के लिए तैयार है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed