होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Waltair Veerayya Leaked online: Tamilrockers-Filmyzilla ने पहला शो शुरू होते ही लीक की Chiranjeevi-Shruti Haasan की मूवी

Waltair Veerayya Leaked online: साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की नई फिल्म वाल्टेयर वीराया (Waltair Veerayya) सिनेमाघरों में कदम रख चुकी है, जिसे देखने के लिए दर्शकों में जमकर उत्साह नजर आ रहा है। वाल्टेयर वीराना में चिरंजीवी एक्शन मोड में नजर आएंगे, जिस कारण दर्शक लाइन लगाकर टिकिट खरीद रहे हैं। फिल्म वाल्टेयर वीराना के रिलीज होते ही मेकर्स के लिए एक बुरी खबर भी आई है, जिसके अनुसार तमिलरॉकर्स (Tamilrockers), फिल्मीजिला (Filmyzilla) और यूटोरेंट (Utorrent) जैसी वेबसाइट्स ने इसे इंटरनेट पर लीक कर दिया है।

Waltair Veerayya Leaked online: Tamilrockers-Filmyzilla ने पहला शो शुरू होते ही लीक की Chiranjeevi की मूवीWaltair Veerayya Leaked online: Tamilrockers-Filmyzilla ने पहला शो शुरू होते ही लीक की Chiranjeevi की मूवीWaltair Veerayya Leaked online: Tamilrockers-Filmyzilla ने पहला शो शुरू होते ही लीक की Chiranjeevi की मूवी

Waltair Veerayya Leaked online: Tamilrockers-Filmyzilla ने पहला शो शुरू होते ही लीक की Chiranjeevi की मूवी

Waltair Veerayya Leaked online: साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की नई मूवी वाल्टेयर वीराया (Waltair Veerayya) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए रिलीज हो गई है। फिल्म वाल्टेयर वीराया में चिरंजीवी के साथ श्रुति हासन (Shruti Haasan) मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं। चिरंजीवी के फैंस वाल्टेयर वीराया का इंतजार काफी लम्बे वक्त से कर रहे थे, जिस कारण इसके रिलीज होते ही थिएटर्स के बाहर लाइनें लग गई हैं। दर्शक फिल्म वाल्टेयर वीराया का टिकिट हाथों-हाथ खरीद रहे हैं। दर्शकों के बीच वाल्टेयर वीराना को लेकर दिख रहे उत्साह का ही नतीजा है कि इस पर तमिलरॉकर्स (Tamilrockers), फिल्मीजिला (Filmyzilla) और यूटोरेंट (Utorrent) जैसी वेबसाइट्स की नजर पड़ गई है। खबरें हैं कि इन वेबसाइट्स ने चिरंजीवी और श्रुति हासन स्टारर फिल्म वाल्टेयर वीराना इंटरनेट पर लीक कर दी है।

वाल्टेयर वीराना लीक होने से मेकर्स को होगा करोड़ों का नुकसान

चिरंजीवी और श्रुति हासन (Shruti Haasan) स्टारर स्टारर वाल्टेयर वीराया इंटरनेट पर लीक होने की वजह से मेकर्स को करोड़ों रुपये का नुकसान होने की उम्मीद है। मेकर्स को वाल्टेयर वीराया से अच्छी कमाई की उम्मीद है लेकिन तमिलरॉकर्स (Tamilrockers), फिल्मीजिला (Filmyzilla) और यूटोरेंट (Utorrent) जैसी साइट्स ने इसे लीक करके फ्री में उपलब्ध करा दिया है। ऐसे में कई दर्शक ऐसे होंगे जो फिल्म को थिएटर की जगह अपने लैपटॉप में देखेंगे ताकि उनके कुछ रुपये बच जाएं। ऐसे में ट्रेड पंडितों को उम्मीद है कि फिल्म को ओपनिंग-डे पर भारी नुकसान होगा। जब से यह खबर सामने आई है कि फिल्म वाल्टेयर वीराया इंटरनेट पर लीक हो गई है, तब से ही चिरंजीवी के फैंस लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो इसे सिर्फ थिएटर में ही देखें।

End Of Feed