Waltair Veerayya Twitter Reviews: Chiranjeevi ने किया धांसू कमबैक, फैंस बोले 'संक्रांति सफल कर दी बॉस...'

Waltair Veerayya Twitter Reviews: साउथ सुपरस्टार चिरंवीजी की नई मूवी वाल्टेयर वीराया सिनेमाघरों में कदम रख चुकी है। फिल्म वाल्टेयर वीराया को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म में रवि तेजा और श्रुति हासन भी अहम किरदारों में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म ने सिनेमाघरों में जैसी शुरुआत की है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह मूवी अपने पहले वीकेंड में जमकर धमाल मचाएगी।

Waltair Veerayya Twitter Reviews: Chiranjeevi ने किया धांसू कमबैक, फैंस बोले 'संक्रांति सफल कर दी बॉस...'

Waltair Veerayya Twitter Reviews: साउथ सुपरस्टार चिरंवीजी की वाल्टेयर वीराया सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसमें श्रुति हासन और रवि तेजा भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। वाल्टेयर वीराया में चिरंजीवी जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं, जिन्हें देखकर दर्शक तालियां और सीटियां बजाने को मजबूर हो हैं। फिल्म वाल्टेयर वीराया को सिनेमाघरों में देखने के लिए पहुंचे दर्शक लगातार ट्विटर पर इसकी तारीफ कर रहे हैं और मूवी को परफेक्ट मसाला एंटरटेनर बता रहे हैं। फिल्म वाल्टेयर वीराया के साथ चिरंजीवी की भी बॉक्स ऑफिस पर सफल वापसी होने को तैयार है। वो काफी लम्बे समय से एक हिट मूवी की तलाश कर रहे थे, जो वाल्टेयर वीराया के रूप में उन्हें मिल गई है।

संबंधित खबरें

चिरंजीवी की वाल्टेयर वीराया देखने के बाद एक फैन ने लिखा है, 'मैं बिना शक के यह बात बोल सकता हूं कि वाल्टेयर वीराया चिरंवीजी की बेस्ट मूवी है। इसका एक्शन और कॉमेडी कमाल की है।' चिरंजीवी के दूसरे फैन ने ट्विटर पर लिखा है, 'मेगास्टार चिरंजीवी गारू जिस काम में सबसे बेहतरीन हैं, वाल्टेयर वीराया में वो वही करते नजर आ रहे हैं। क्या कमाल की मूवी है।' फैंस के रिएक्शन देखकर ऐसा लग रहा है कि आने वाले वीकेंड में वाल्टेयर वीराया जबरदस्त कमाई करेगी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed