18 OTT Platforms Banned: अश्लील कंटेट के खिलाफ केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, 19 वेब साइट समेट 10 एप्स भी हुए बैन

Central Government Banned 18 OTT Platforms: भारत सरकार ने अश्लील, अभद्र कंटेंट दिखाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफार्म, 19 वेबसाइटों, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल को ब्लॉक कर दिया है। यह कार्रवाई सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B) द्वारा विभिन्न मध्यस्थों के समन्वय से की गई है। यह खबर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।

18 OTT Platforms Banned by Central Government

18 OTT Platforms Banned by Central Government

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Central Government Banned 18 OTT Platforms: भारत सरकार ने अश्लील, अभद्र कंटेंट दिखाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफार्म, 19 वेबसाइटों, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल को ब्लॉक कर दिया है। यह कार्रवाई सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B) द्वारा विभिन्न मध्यस्थों के समन्वय से की गई है। यह खबर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। भारत सरकार के अन्य मंत्रालयों/विभागों और मीडिया और मनोरंजन, महिलाओं के अधिकारों और बाल अधिकारों को ध्यान में रखकर ही केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत सरकार ने यह प्रतिबंध लगाए है। सोशल मीडिया पर इन वेब साइट्स, ओटीटी प्लेटफॉर्म और एप्स के बैन की खबर तेजी से वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें- Main Atal Hoon OTT Release : सिनेमाघरों में मिस करने वाले यहां देख सकते हैं Pankaj Tripathi की फिल्म "मैं अटल हूं", इस दिन होगी स्ट्रीम

बता दें कि मंत्रालय ने ड्रीम्स फिल्म्स, वूवी, येस्मा, अनकट अड्डा, ट्राई फ्लिक्स, एक्स प्राइम, नियॉन एक्स वीआईपी, बेशरम्स, हंटर्स, रैबिट, एक्स्ट्रामूड, न्यूफ्लिक्स, मूडएक्स, मोजफ्लिक्स, हॉट शॉट्स वीआईपी, फुगी, चिकूफ्लिक्स और प्राइम प्ले नाम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बैन लगाया है।

जिसपर बात करते हुए सरकार ने कहा, 'इन प्लेटफार्मों पर दिखाए जा रहे कंटेंट का एक ज्यादातर हिस्सा अश्लील, अभद्र और महिलाओं को अपमानजनक तरीके से दिखाने वाला पाया गया है।' सरकार के अनुसार इन प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाने वाला कंटेस्टेंट हटाया जाना बेहद जरूरी था, क्योंकि यह समाज में क्राइम भी भड़का सकता है। सोशल मीडिया पर सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम की कई लोग सराहना भी कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited