18 OTT Platforms Banned: अश्लील कंटेट के खिलाफ केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, 19 वेब साइट समेट 10 एप्स भी हुए बैन

Central Government Banned 18 OTT Platforms: भारत सरकार ने अश्लील, अभद्र कंटेंट दिखाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफार्म, 19 वेबसाइटों, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल को ब्लॉक कर दिया है। यह कार्रवाई सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B) द्वारा विभिन्न मध्यस्थों के समन्वय से की गई है। यह खबर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।

18 OTT Platforms Banned by Central Government

Central Government Banned 18 OTT Platforms: भारत सरकार ने अश्लील, अभद्र कंटेंट दिखाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफार्म, 19 वेबसाइटों, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल को ब्लॉक कर दिया है। यह कार्रवाई सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B) द्वारा विभिन्न मध्यस्थों के समन्वय से की गई है। यह खबर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। भारत सरकार के अन्य मंत्रालयों/विभागों और मीडिया और मनोरंजन, महिलाओं के अधिकारों और बाल अधिकारों को ध्यान में रखकर ही केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत सरकार ने यह प्रतिबंध लगाए है। सोशल मीडिया पर इन वेब साइट्स, ओटीटी प्लेटफॉर्म और एप्स के बैन की खबर तेजी से वायरल हो रही है।

बता दें कि मंत्रालय ने ड्रीम्स फिल्म्स, वूवी, येस्मा, अनकट अड्डा, ट्राई फ्लिक्स, एक्स प्राइम, नियॉन एक्स वीआईपी, बेशरम्स, हंटर्स, रैबिट, एक्स्ट्रामूड, न्यूफ्लिक्स, मूडएक्स, मोजफ्लिक्स, हॉट शॉट्स वीआईपी, फुगी, चिकूफ्लिक्स और प्राइम प्ले नाम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बैन लगाया है।

End Of Feed