Kapil Sharma के हाथ से यूं फिसला 'चमकीला' में काम करने का सौभाग्य, A.R Rahman ने फोन पर दिया था ऑफर
Chamkila Offer to Kapil Sharma: शायद वह मुझे चमकीला में कोई गाना ऑफर करना चाहते थे, मुझे उस दिन के बाद बहुत पछतावा होता है कि मैं उनसे बात नहीं कर पाया। चमकीला में काम करना मेरा सौभाग्य होता लेकिन.....
Chamkila Offers to Kapil Sharma
Chamkila Offer to Kapil Sharma: इम्तियाज अली( Imtiaz Ali) की फिल्म 'चमकीला' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फैंस और फिल्म समीक्षकों को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है। वहीं अमर सिंह चमकीला की टीम फिल्म प्रमोशन के लिए 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा' शो में नजर आई। दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh) और परिणीति चोपड़ा( Parineeti Chopra) ने फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से साझा किए और कई सारी बातों का खुलासा किया। अब कपिल शर्मा ने फिल्म से जुड़ा नया किस्सा बताया है। कपिल शर्मा ने बताया कि एआर रहमान ने उन्हें फिल्म के लिए फोन किया था।
कपिल शर्मा ( Kapil Sharma) ने चमकीला की टीम के साथ बीटीएस वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्हें चमकीला में काम करने के लिए सिंगर ए आर रहमान का फोन आया था। कपिल ने कहा कि जब रहमान साहब ने उन्हें फोन किया तब वह विदेश में थी और अच्छे से बात नहीं हो पाई। शायद वह मुझे चमकीला में कोई गाना ऑफर करना चाहते थे, मुझे उस दिन के बाद बहुत पछतावा होता है कि मैं उनसे बात नहीं कर पाया। चमकीला में काम करना मेरा सौभाग्य होता लेकिन यह मुझे नहीं मिला। कपिल ने उस घटना को याद करते हुए कहा, “मैं एक दिन रहमान सर से मिला और उन्होंने कहा, ‘मैंने तुम्हें चमकीला के लिए बुलाया था।’ मुझे लगता है कि वह चाहते थे कि मैं कोई गाना या कुछ और गाऊं। मुझे लगा कि वह मेरे साथ सिर्फ मीठी-मीठी बातें कर रहे हैं मैंने उन्हें मजाक में लिया।
इम्तियाज अली ने आगे कहा कि रहमान ने कपिल की गायकी के बारे में बात की थी। कपिल ने कहा, ''उन्होंने मुझसे ये बात गंभीर अंदाज में कही, मैंने कहा, 'सर हम विदेश में थे और इसलिए हम एक-दूसरे से बात नहीं कर सके।' यह दुर्भाग्यपूर्ण था।” इम्तियाज ने आगे कहा, "लेकिन रहमान सर ने कहा कि अगर दिलजीत यह फिल्म नहीं कर सकते, तो हमारे पास केवल एक और विकल्प था जो कि आप थे।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited