Aashram 4: बॉबी देओल स्टारर पर भूपा स्वामी उर्फ Chandan Roy Sanyal ने दिया बड़ा अपडेट, बोले 'इसी साल रिलीज होगी...'
Chandan Roy Sanyal on Aashram 4 Release Date: बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल (Bobby Deol) की अपकमिंग सीरीज 'आश्रम 4' (Aashram 4) की रिलीज को लेकर भूपा स्वामी उर्फ चंदन रॉय सान्याल (Chandan Roy Sanyal) ने बड़ा खुलासा किया है। चंदन रॉय सान्याल ने बताया कि यह सीरीज इसी साल रिलीज होगी।
Bobby Deol and Chandan Roy Sanyal
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए चंदन रॉय सान्याल ने कहा कि हरकोई यही सवाल कर रहा है। मुझे लगता है कि 'आश्रम 4' (Aashram 4) इसी साल आनी चाहिए। तैयारी पूरी हो गई है। इस सीरीज के कुछ हिस्सों की शूटिंग होनी बाकी है और स्क्रिप्ट पर भी थोड़ा काम चल रहा है।
चंदन रॉय सान्याल ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि जब भी लोग उन्हें देखते हैं तो 'जपनाम' जरूर कहते हैं। फिर चाहे वो रेस्टोरेंट या एयरपोर्ट। 'आश्रम' एक ऐसी सीरीज है जिसको हर तरह की ऑडियंस ने खूब पसंद किया है। ऑटो रिक्शा ड्राईवर से लेकर बस ड्राईवर सहित सभी को यह काफी पसंद आई है। बता दें इस सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है।
बॉबी देओल और चंदन रॉय सान्याल के अलावा 'आश्रम' सीरीज का अदिति पोहनकर, त्रिधा चौधरी, ईशा गुप्ता, अनुप्रिया गोयनका और दर्शन कुमार जैसे कई सेलेब्स हिस्सा रहे हैं। मेकर्स की ओर से अभी तक सीरीज की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Coolie's Chikitu Vibe Teaser OUT: रजनीकांत के जन्मदिन पर मेकर्स ने दिया फैंस को बड़ा तोहफा, जारी किया 'कुली' का गाना 'चिकिटु वाइब'
Bigg Boss 18: टाइम गॉड के टास्क में श्रुतिका अर्जुन ने निकाली रजत दलाल की अकड़, फैंस बोले 'अब मजा आया....'
Pushpa 2 की सक्सेस के बाद Rashmika Mandanna ने शुरू की आयुष्मान खुराना संग Thama की शूटिंग, शेयर की खास तस्वीर
Master Chef India के नए सीजन में Farah Khan लगाएंगी अपने स्वाद का अनोखा तड़का, होस्ट के तौर पर जमाएंगी रंग
Toxic: कियारा आडवाणी ने शुरू की यश की टॉक्सिक की शूटिंग, सेट से लीक हो गईं पिक्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited