Adnaan Shaikh ने बहन की हरकतों पर किया पलटवार, मानहानि का मुकदमा दायर कर लेंगे एक-एक चीज का बदला
Adnaan Shaikh Files Defamation Against Sister Iffat Shaikh: 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अदनान शेख बीते कई दिनों से पारिवारिक मसलों के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं बीते दिन अदनान शेख ने अपनी बहन इफ्फत शेख के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है, साथ ही वह पुलिस स्टेशन के बाहर भी नजर आए।
अदनान शेख ने बहन के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा
Adnaan Shaikh Files Defamation Against Sister Iffat Shaikh: 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अदनान शेख अपनी शादी के बाद से ही काफी चर्चा में बने हुए हैं। अदनान शेख की बहन ने उनपर आरोप लगाया था कि 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम ने उनपर हाथ उठाया था। इफ्फत शेख ने मीडिया में इंटरव्यू दिया था कि अदनान शेख उनकी पढ़ाई के खिलाफ थे, साथ ही पढ़ाई के लिए उनके साथ मारपीट भी की थी। लेकिन वहीं अदनान शेख के पिता ने टेली टॉक/टाइम्स नाउ संग बातचीत के दौरान बेटी इफ्फत शेख की एक-एक हरकतों का खुलासा किया। यहां तक कि ये भी कहा कि मैं अपनी बेटी की शक्ल नहीं देखना चाहता। वहीं अब अदनान शेख (Adnaan Shaikh) ने अपनी बहन इफ्फत शेख के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने इफ्फत शेख (Iffat Shaikh) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें: Exclusive: अदनान शेख के पिता ने खोला बेटी इफ्फत का कच्चा चिट्ठा, बोले- ऐसी औलाद से बेहतर इंसान बेऔलाद हो...
अदनान शेख (Adnaan Shaikh) को बीते दिन मुंबई के ढिंढोशी पुलिस स्टेशन के बाहर स्पॉट भी किया गया था। अदनान शेख ने इस दौरान मीडिया संग बातचीत की और बताया कि मैंने इफ्फत शेख (Iffat Shaikh) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। अदनान ने इस सिलसिले में कहा, "बहुत वक्त से मैं इन चीजों को नजरअंदाज कर रहा हूं। मैं चाह रहा था कि घर की कोई भी चीजें बाहर न जाएं, लेकिन मैंने देखा कि मेरे परिवार को शामिल किया जा रहा है। मेरी बीवी के साथ-साथ मेरे मां-बाप के खिलाफ भी गलत चीजें कही गई हैं। मेरे पापा के बारे में भी मेरे बहन के पति ने फालतू कही हैं और गाली-गलौज की हैं। इसलिए मेरे पिता ने ही बोला है कि मैं कानूनी एक्शन लूं।" इसपर अदनान शेख से सवाल किया गया कि लेकिन वो तो आपकी बहन है, जिसपर 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम ने कहा, "मेरे घर की थी, तभी तो मैं घर की बातें बाहर नहीं ला रहा था। है तो वो भी हमारा ही खून।"
अदनान शेख (Adnaan Shaikh) यहीं नहीं रुके। उन्होंने इस दौरान बताया कि उन्हें शादी से पहले भी धमकियां मिली थीं। अदनान शेख ने दावा किया कि उनके पास सारा सबूत है और उन्होंने वो सभी चीजें वकील को दे दी हैं। बता दें कि अदनान शेख की बहन ने बताया था कि उन्हें आत्महत्या के ख्याल आने लगे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited