तो ये हैं Adnaan Shaikh की पत्नी आयशा शेख? तस्वीरें वायरल होते ही खौल उठा BB OTT 3 फेम का खून

Adnaan Shaikh Gets Angry As His Wife Ayesha Shaikh Face Revealed: 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अदनान शेख हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। उन्होंने आयशा शेख संग शादी रचाई है। पूरी शादी में तो आयशा शेख ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। लेकिन अब उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। और पढ़ें

ये हैं अदनान शेख की पत्नी
ये हैं अदनान शेख की पत्नी?

Adnaan Shaikh Gets Angry As His Wife Ayesha Shaikh Face Revealed: 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अदनान शेख इन दिनों अपनी शादी के कारण काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। अदनान शेख ने बीती 25 सितंबर को आयशा शेख के साथ शादी रचाई थी। उनकी शादी में विशाल पांडे, सना मकबूल, जन्नत जुबैर और मिस्टर फैजू जैसे कई सितारों ने भी शिरकत की थी। यूं तो अदनान शेख (Adnaan Shaikh) की शादी के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। लेकिन उनकी पत्नी के चेहरे पर हर वक्त मास्क नजर आया। वहीं अब अदनान शेख के साथ एक लड़की की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि वो 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) की पत्नी हैं। लेकिन उनका असली नाम आयशा शेख नहीं है।

अदनान शेख (Adnaan Shaikh) की पत्नी को लेकर उनकी बहन ने भी खुलासा किया था कि वह रिवर्टेड हैं और उनका असली नाम रिद्धी जाधव है। टेली ग्लैम नाम के इंस्टाग्राम पेज ने रिद्धी जाधव से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें उनकी पुरानी तस्वीरें दिखाई गईं। वीडियो के मुताबिक, अदनान शेख की पत्नी कैबिन क्रू रह चुकी हैं। हालांकि इस वीडियो को देखकर 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) फेम अदनान शेख बुरी तरह भड़क गए और उन्होंने टेली ग्लैम से उस वीडियो को डिलीट करने के लिए भी कहा।

नवंबर में ही हो गई थी अदनान शेख की शादी

अदनान शेख (Adnaan Shaikh) को लेकर खबर है कि उन्होंने नवंबर में ही आयशा शेख संग गुपचुप शादी रचा ली थी। इसके बाद दोनों दुबई चले गए थे। वहीं अब 25 सितंबर को अदनान शेख ने धूमधाम से आयशा शेख संग शादी रचाई। यहां तक कि उनके संगीत और रिसेप्शन में सितारों का मेला लगा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Entertainment Newsletter!
End Of Feed