Adnan Sheikh की बर्थ्डै पार्टी में पुराने दोस्तों को नहीं मिला भाव, साई केतन राव-नैजी ने जमाया रंग
Adnan Sheikh Birthday Celebration: दनान शेख ने कल मुंबई में बड़े ही जश्न के साथ अपना जन्मदिन मनाया। उनकी जन्मदिन पार्टी में बिग बॉस के रनर अप नैजी और साईं केतन राव भी शामिल हुए। आइए पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Adnan Sheikh Birthday Celebration
Adnan Sheikh Birthday Celebration: अदनान शेख एक अभिनेता और प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। हाल ही में बिग बॉस ऑटोती 3 के आने के बार फिर उन्होंने बड़ा फेम हसील कर लिया है। बता दें कि सोशल मीडिया स्टार अदनान शेख ने बिग बॉस ओटीटी 3 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री मारी थी। बिग बॉस के दौरान भी लव कटारिया संग उनके झगड़े काफी चर्चा में बने रहे। हालांकि अदनान बिग बॉस के घर में ज्यादा दिन नहीं बिता पाए और एक हफ्ते में घर से बेघर हो गए। अब अदनान ने कल धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया और उनकी पार्टी में साईं केतन राव सहित कई सितारे नजर आए। आइए पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
बता दें कि अदनान शेख ने कल मुंबई में बड़े ही जश्न के साथ अपना जन्मदिन मनाया। उनकी जन्मदिन पार्टी में बिग बॉस के रनर अप नैजी और साईं केतन राव भी शामिल हुए। दिलचस्प बात तो ये है कि सालों से दोस्त रहे विशाल पांडे उनकी जन्मदिन पार्टी में कहीं भी नजर नहीं आए। साथ ही बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता सना मकबूल को भी न्योता नहीं मिला। इस पार्टी में टेरेंस लुईस और आकांक्षा पूरी के साथ अन्य यूट्यूबर भी नजर आए।
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी का प्रीमियर 21 जून को हुआ था। इस बार सलमान खान की जगह अनिल कपूर ने शो को होस्ट किया था। हालांकि बिग बॉस ओटीटी 3 ने दर्शकों को ज्यादा प्रभावित नहीं किया। अब फैंस सलमान खान की होस्टिंग में बिग बॉस 18 का इंतजार कर रहे है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

Hera Pheri 3: परेश रावल ने फिल्म छोड़ने पर पहली बार TWEET कर तोड़ी चुप्पी, कहा-'मेरे वकील ने उचित जवाब भेजा है...'

YRKKH Spoiler 25 May: दक्ष के साथ जापान में रुही ने बसाया आशियाना, मायरा की दिल की बात महसूस करेगी अभिरा

Raid 2 BO Collections Day 24: रेड 2 पर नहीं हुआ 'भूल चूक माफ' का असर, जानें यहां टोटल कमाई

टाइट सिक्योरिटी के साथ दोस्त की शादी में शामिल हुए सलमान खान, वीडियो देख लोगों ने दे दिया भाईजान को घर बसाने का सुझाव

Bigg Boss OTT पर इस साल मेकर्स ने लगाया ताला, सीजन 19 के लिए चढ़ा डाली बली?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited