Ae Watan Mere Watan Twitter Review: बोरियत से सुला देगी मूवी, सारा अली खान की एक्टिंग ने फिर किया निराश

Ae Watan Mere Watan Twitter Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की फिल्म ए वतन मेरे वतन (Ae Watan Mere Watan) ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है। इस बीच अब फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई रिव्यू सामने आने लगे हैं। आइए इनपर एक नजर डालते हैं।

Ae Watan Mere Watan Movie Twitter Review

Ae Watan Mere Watan Twitter Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म ए वतन मेरे वतन (Ae Watan Mere Watan) ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है। फिल्म भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को लेकर है और सच्ची घटना पर आधारित है। ए वतन मेरे वतन फिल्म में सारा अली खान के अलावा इमरान हाशमी भी नजर आ रहे हैं। फिल्म को लेकर सोल मीडिया पर भी कई रिव्यू सामने आने लगे हैं। हालांकि मेकर्स इन रिव्यूज को देखकर ज्यादा खुश नहीं होंगे, क्योंकि सोशल मीडिया पर सामने आ रहे ज्यादातर रिव्यू फिल्म को क्रिटीसाइज ही कर रहे हैं। फिल्म को सीधा ओटीटी पर ही रिलीज किया गया है। जिसके बाद अब इसपर दर्शकों के रिएक्शन सामने आने लगे हैं।

सारा अली खान ने किया निराश?

फिल्म में खासतौर पर सारा अली खान की एक्टिंग को बिल्कुल पसंद नहीं किया जा रहा है। यूजर्स का मानना है कि फिल्म इतनी बोरिंग है कि कुछ ही मिनटों में आपको सुला सकती हैं। हालांकि मूवी का एक पॉजिटिव पॉइंट इमरान हाशमी की एक्टिंग हैं। उसे फैंस ने अच्छे रिव्यू दिए हैं। आइए इन रिव्यूज पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed