'बड़े मियां छोटे मियां' की ओटीटी रिलीज डेट आउट, नेटफ्लिक्स पर इस दिन होगी रिलीज

Bade Miyan Chote Miyan OTT Release Date: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

Bade Miyan Chote Miyan OTT Release Date

Instagram

Bade Miyan Chote Miyan OTT Release Date: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) अभी कुछ महीने पहले बड़ पर्दे पर रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई। फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की कमाई उम्मीद के काफी कम रही थी। अब बड़े पर्दे के बाद अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की ओटीटी रिलीज की खबर को सुन फैंस झूम उठे। तो चलिए जानते हैं फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' कब और कहां दस्तक देने वाली है।

जानें ओटीटी पर कब रिलीज होगी 'बड़े मियां छोटे मियां'

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बिग बजट फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई थी। अब बड़े पर्दे के बाद मेकर्स फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। अगर आप भी इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए तो अब अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बड़े मियां छोटे मियां' 6 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। लेकिन आपको बता दें फिल्म की अधिकारिक ओटीटी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

'बड़े मियां छोटे मियां' ने की थी इतनी कमाई

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से थोड़ा ज्यादा का कलेक्शन किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) भी अहम रोल में नजर आए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Abhay author

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited