इन्फ्लुएंसर्स की लाइफ पर बनी हैं करण जौहर की The Tribe, इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मचाएगी धमाल

Karan Johar released The Tribe Poster: ​ फिल्म मेकर करण जौहर की वेब सीरीज द ट्राइब का पोस्टर सामने आया है। पोस्टर में अलाना पांडे, अलाविया जाफरी समेत बाकी इन्फ्लुएंसर की कहानी को दिखाया जाएगा। पोस्टर में सभी इन्फ्लुएंसर साथ में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं ये वेब सीरीज कब रिलीज होगी।

The Tribe (credit Pic: Instagram)

Karan Johar released The Tribe Poster: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अलाना पांडे, अलाविया जाफरी, सृष्टि पोरे, अर्याना गांधी और अल्फिया जाफरी और निवेशक हार्दिक जावेरी पहली बार कैमरों के सामने वेब सीरीज 'द ट्राइब' में नजर आएंगे। इस वेब सीरीज के 9 एपिसोड है। द ट्राइब का पहला पोस्टर सामने आ गया है। फिल्म मेकर करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर द ट्राइब का पोस्टर शेयर किया है। इस वेब सीरीज को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। द ट्राइब अगले महीने 4 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। ये भी पढ़ें- डिंपल कपाड़िया नहीं इस सुपरस्टार की बेटी बनना चाहती हैं ट्विंकल खन्ना, वजह जान फैंस को लगा झटका

करण ने वेब सीरीज के बार में बात करते हुए कहा कि द ट्राइब में यंग कॉन्टेंट क्रिएटर्स हैं। हर किसी के अपने सपने और जर्नी है। सीरीज में आपको इन्फ्लुएंसर की अनफिल्टर्ड जर्नी देखने को मिलेगी। मुझे लगता है कि ऑडियंस को हर किसी की जर्नी पसंद आएगी। द ट्राइब में इन्फ्लुएंसर की चका चौंध की लाइफ के पीछे की कहानी को दिखाया गया है।

यहां देखें द ट्राइब का पोस्टर

द ट्राइब के पोस्टर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, करण जल्द एक बिग बजट वेब सीरीज को डायरेक्ट करेंगे। ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स का ड्रीम प्रोजेक्ट है। करण ने अपने इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। करण की इस वेब सीरीज में बॉलीवुड की सक्सेफुल एक्ट्रेसेस नजर आएंगी। इस प्रोजेक्ट की स्क्रिप्टिंग का काम पूरा हो गया है। करण इसके अलावा वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को प्रोड्यूस करेंगे। इसके अलावा करण की दो फिल्में देवरा और जिगरा भी जल्द बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा इस महीने 27 सिंतबर को रिलीज होगी। इसके अलावा आलिया की जिगरा 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

End Of Feed