Pushpa 2 OTT: बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होते ही नेटफ्लिक्स पर इस दिन दस्तक देगी पुष्पा 2

Pushpa 2 OTT Release Date OUT: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर धमाल मचाने वाली है। फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म का नाम सामने आ गया है। साथ ही साथ एक दिल खुश कर देने वाली खबर भी आई है।

Pushpa 2 OTT Release Netflix

Pushpa 2 OTT Release Date: साउथ के जाने-माने स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया। अल्लू अर्जुन की इस धांसू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड्स बनाए। आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के बाद लोग 'पुष्पा 2' काफी समय से ओटीटी पर इंताजर कर रहे हैं। अब दर्शकों का ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। फिल्म 'पुष्पा 2' की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है।

इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी 'पुष्पा 2'

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है। अभी हाल ही में फिल्म 'पुष्पा 2' की ओटीटी रिलीज को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स सामने आईं हैं। इन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' नेटफ्लिक्स पर 30 जनवरी 2025 को रिलीज किया जा सकता है। इस खबर के सामने आने के बाद फिल्म की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि अभी तक आधिकारिक तौर पर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' की ओटीटी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

ओटीटी पर फैंस को मिलेगा गिफ्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' को ओटीटी पर एक सरप्राइज के साथ रिलीज किया जाएगा। फैंस को सरप्राइज के रूप में फिल्म की 10 मिनट की एक्सक्लूलिव फुजेट देखने को मिलने वाली है। फिल्म 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ-साथ फहाद फासिल भी अहम रोल में नजर आए थे।

End Of Feed