Amazon Prime लेकर आ रहा है प्रेमियों के लिए वेलेंटाइन का तोहफा, 'Love Storiyaan' सीरीज से मिलेगा प्यार का भरपूर डोज

Love Storiyaan New Web Series: फैंस को खुश करने के लिए अमेज़न प्राइम( Amazon Prime) नई वेब सीरीज के साथ पेश हो गया है। अपने आधिकारी ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए अमेजन प्राइम ने फैंस को खुश कर दिया। अपकमिंग वेब सीरीज का पोस्टर साझा करते हुए नई अपडेट दी है। आइए आपको बताते हैं क्या है ये नया प्रोजेक्ट

Love Storiyaan New Web Series

Love Storiyaan New Web Series: कपल्स का पसंदीदा महिना वेलेंटाइन( Valentine Day 2024) शुरू हो गया है, अब इसका फायदा ओटीटी प्लेटफॉर्म भी उठा रहे हैं। फैंस को खुश करने के लिए अमेज़न प्राइम( Amazon Prime) नई वेब सीरीज के साथ पेश हो गया है। अपने आधिकारी ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए अमेजन प्राइम ने फैंस को खुश कर दिया। अपकमिंग वेब सीरीज का पोस्टर साझा करते हुए नई अपडेट दी है। आइए आपको बताते हैं क्या है ये नया प्रोजेक्ट

आज मंगलवार को अमेजन प्राइम के ऑफिशियल हैंडल ने ट्विटर हैंडल पर नई वेब सीरीज का पोस्टर साझा किया है। वैलेंटाइन के मौके पर अमेजन प्राइम पर वेब सीरीज "लव स्टोरीयाँ "( Love Storiyaan) का पोस्टर साझा किया है। इसे शेयर करते हुए लिखा है- इस वैलेंटाइन पर, हम आपके लिए ऐसी कहानियां लेकर आए हैं जो आपको प्यार के जादू पर विश्वास करने पर मजबूर कर देंगी , जो वास्तविक जीवन के जोड़ों से प्रेरित हैं और परी-कथा रोमांस के निर्माताओं द्वारा बनाई गई हैं। इसे बॉलीवुड के नामी निर्माताओं ने डायरेक्ट किया है। ये सभी कहानियां सत्य घटनाओं पर आधारित है।

End Of Feed