Black Ott Released: 19 साल बाद Ott पर रिलीज हुई अमिताभ बच्चन-रानी मुखर्जी की 'ब्लैक', जानें कहां देख सकते हैं फिल्म

अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ब्लैक को रिलीज हुए 19 साल हो गए हैं। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है। मेकर्स ने खास मौके पर फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया है। आइए जानते हैं आप इस फिल्म को कहां देख सकते हैं।

Black Movie (credit pic : Instagram)

Black Ott Released: अमिताभ बच्चन (Abhishek Bachchan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) की फिल्म ब्लैक (Black) साल 2005 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने की थी। इस फिल्म को रिलीज हुए 19 साल हो गए है। इस खास दिन पर मेकर्स ने फैंस को स्पेशल सरप्राइज दिया है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी। एक्टर ने लिखा, ब्लैक को रिलीज हुए 19 साल हो गए हैं। हम नेटफ्लिक्स पर इसके फर्स्ट डिजिटल रिलीज का जश्न मना रहे हैं।

देबराज और मिशेल की जर्नी हम सबके लिए प्रेरणादायक रही है। हमें उम्मीद है कि ये फिल्म आपको शक्ति और करुणा दें। आप ब्लैक नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

End Of Feed