अनन्या पांडे की Call Me Bae की रिलीज डेट से उठा पर्दा, इस दिन प्राइम वीडियो पर धमाल मचाएगी सीरीज
Call Me Bae Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की डेब्यू ओटीटी वेब सीरीज 'कॉल मी बे' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अनन्या पांडे की इस वेब सीरीज की रिलीज डेट सामने आ गई है। 'कॉल मी बे' इस महीने अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली है।
Call Me Bae Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी लव लाइफ और फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती हैं। कुछ दिनों पहले अनन्या पांडे की लव लाइफ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया था। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर का ब्रेकअप हो गया है। अब इन सब के बाद अनन्या पांडे की पहली वेब सीरीज 'कॉल मी बे' को लेकर एक बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अब वेब सीरीज 'कॉल मी बे' का रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। जिसके बाद से अनन्या पांडे के फैंस काफी खुश दिखाई दिए। तो चलिए जानते हैं अनन्या पांडे की पहली वेब सीरीज कब रिलीज होने वाली है।
इस दिन रिलीज होगी 'कॉल मी बे'
अनन्या पांडे (Ananya Panday) इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'कॉल मी बे (Call Me Bae)' की वजह से चर्चा में बनी हुई है। 'कॉल मी बे' की पहले ओटीटी वेब सीरीज होगी। अब इस सीरीज को लेकर एक अपडेट सामने आया है, जिसका फैंस को लंबे समय से इंतजार था। 'कॉल मी बे' की रिलीज डेट सामने आ गई है। 'कॉल मी बे' की रिलीज डेट का खुलासा फेमस डायरेक्टर करण जौहर ने पोस्ट शेयर कर के किया है। करण जौहर ने वेब सीरीज 'कॉल मी बे' एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर पर 'कॉल मी बे' की रिलीज डेट लिखी है। अनन्या पांडे की वेब सीरीज 'कॉल मी बे' 7 सितंबर प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली है। सीरीज की रिलीज डेट सामने आने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे।
'कॉल मी बे' के पोस्टर में दिखा अनन्या का नया लुक
'कॉल मी बे' की रिलीज डेट के साथ-साथ एक्ट्रेस का नया लुक भी सामने आ गया है। 'कॉल मी बे' से सामने आए अनन्या पांडे के नए लुक को उनके फैंस कापी पसंद कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Abhay author
अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited