Animal के Ott वर्जन में देखने को मिलेंगे डिलीट सीन्स, संदीप रेड्डी वांगा खुद कर रहे हैं फिल्म को एडिट

Animal Ott Version: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म मेकर संदीप रेड्डी वांगा ने खुलासा किया कि वो इन दिनों एनिमल के ओटीटी वर्जन पर काम कर रहे हैं।

animal

sandeep reddy vanga animal (credit pic: instagram)

Animal ott Version: संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की फिल्म एनिमल को दर्शकों को भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। फैंस इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म मेकर संदीप रेड्डी वांगा अपनी एक्शन फिल्म के ओटीटी वर्जन पर काम कर रहे हैं। फिल्म मेकर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ओटीटी पर दर्शकों को क्या नया देखने के लिए मिलने वाला है।

ये ही पढ़ें- Bigg Boss 17: ईशा मालवीय ने ऐश्वर्या शर्मा संग निभाई अपनी दुश्मनी, दिखाया शो से बाहर का रास्ता

संदीप रेड्डी वांगा ने कहा, वो इन दिनों एनिमल के ओटीटी वर्जन पर काम कर रहे हैं। फिल्म के एडिटेड सीन्स को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फिल्म मेकर ने कहा, मैं चाहता था कि फिल्म 3 घंटे 30 मिनट की हो। लेकिन मैंने पता नहीं क्यूं 8 से 9 मिनट को एडिट कर दिया। मैं फिल्म के ओटीटी वर्जन में कुछ शॉट्स का इस्तेमाल करूंगा।

ओटीटी वर्जन पर काम कर रहे हैं संदीप वांगा

संदीप वांगा ने आगे कहा, मैं पिछले 20 दिन से फिल्म को अलग-अलग भाषाओं में रिलीज करने के लिए काम कर रहा हूं। मिक्सिंग रूम में सिर्फ 3 से 4 घंटे सो रहा हूं। ये बहुत ही डरावना है। इसके अलावा फिल्म मेकर ने खुलासा किया कि फिल्म के लिए मैंने पहले परिणीति चोपड़ा को साइन किया था। लेकिन मुझे उनमें गीतांजलि का कैरेक्टर नहीं दिखाया। मैं ऑडिशन पर भरोसा नहीं करता हूं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited