Animal Ott Release Date: खत्म हुआ इंतजार, रणबीर कपूर की एनिमल इस दिन होगी रिलीज, फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज

Animal Ott Release Date: रणबीर कपूर की एनिमल ओटीटी पर इस गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी। फिल्म के ओटीटी वर्जन में निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने डिलिटेड सीन्स को एड किया है। फैंस फिल्म के एडिटेड वर्जन को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। आइए जानते हैं ये फिल्म किस दिन स्ट्रीम होगी।

animal ranbir kapoor

animal (credit pic: instagram)

Animal Ott Release Date: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 913 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। फिल्म की कहानी बाप- बेटे पर आधारित है। फिल्म में दिखाए गए एल्फा मेल की कहानी को लेकर लोगों की अपनी राय। कुछ लोगों ने जहां फिल्म की आलोचना की थी। वहीं, कुछ ने इस फिल्म को रणबीर के करियर की बेस्ट फिल्म कहा था। फैंस इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने फिल्म के ओटीटी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है।

ये भी पढ़ें- Fighter: सेंसर बोर्ड ने ऋतिक-दीपिका के सिजलिंग सीन्स पर चलाई कैंची, एक्शन फिल्म में लगे इतने कट

संदीप रेड्डी की एनिमल में कुछ डिलीटेड सीन्स को एड किया है। थिएटर में ये फिल्म 3 घंटे 21 मिनट की है। वहीं, ओटीटी वर्जन में फिल्म 3 घंटे 29मिनट की है। फिल्म में रश्मिका और रणबीर के डिलीट सीन्स को एडिट किया गया है। संदीप वांगा ने खुद फिल्म के ओटीटी वर्जन को एडिट किया है।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी एनिमल

ये फिल्म 26 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। संदीप वांगा का कहना है कि फिल्म में ये 5 से 6मिनट दर्शकों को कहानी को और ज्यादा अच्छी तरह से समझने में मदद करेगी। फिल्म के ओटीटी वर्जन को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड है। फिल्म का क्लैश दीपिका और ऋतिक की फाइटर से है। हालांकि फाइटर थिएटर्स में रिलीज होगी। मेकर्स इसके दूसरे पार्ट पर काम कर रहे हैं। एनिमल पार्क में रणबीर कपूर डबल रोल में नजर आएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited