Exclusive: दो बीवियों के साथ Armaan Malik लेंगे बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री, शो में मचायेंगे धमाल
Armaan Malik and his two wives enter in bigg boss ott 3: बिग बॉस ओटीटी 3 कुछ घंटों में ही जीयो सिनेमा पीरी प्रीमियर होने वाला है। शो में भाग ले रहे कंटेस्टेंट के नाम भी धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। इस बीच टाइम के एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक़ प्रसिद्ध YouTuber, अरमान मलिक भी रियलिटी शो में भाग लेने जा रहे हैं।
Armaan Malik and his two wives enter in bigg boss ott 3
Armaan Malik and his two wives enter in bigg boss ott 3: बिग बॉस ओटीटी 3 शुरू होने को तैयार है! हालांकि, इस बार शो को सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं। प्रशंसक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि बिग बॉस ओटीटी 3 के तीसरे सीज़न में कौन-कौन भाग लेगा। ऐसे में जियो सिनेमा एक-एक करके कंफर्म कंटेस्टेंट का चेहरा रिवील कर रहे हैं। हालाँकि इस बीच टाइम के एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक़ प्रसिद्ध YouTuber, अरमान मलिक भी रियलिटी शो में भाग लेने जा रहे हैं। बता दें की वह शो में अपनी दोनों पत्नियों के साथ हिस्सा लेने वाले हैं। आइए देखते हैं।
नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार प्रसिद्ध यूट्यूबर अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 में हिस्सा लेने जा रहे हैं। जिनका असली नाम संदीप सिंह है। उनके साथ, उनकी दो पत्नियाँ, पायल मलिक और कृतिका मलिक भी सुपरहिट शो में भाग लेंगी। बता दें कि अरमान मलिक अपने यूट्यूब चैनल, मलिक व्लॉग्स से प्रसिद्ध हुए। अब ऐसे में घर में क्या होने वाला ये देखना तो बनता है।
इस बीच यह भी बता दें कि अरमान मलिक ने साल 2011 में पायल मलिक से शादी की थी। इस जोड़े का एक बच्चा भी है, जिसका नाम उन्होंने चिरायु मलिक रखा है। छह साल के वैवाहिक सुख के बाद, अरमान मलिक ने 2018 में कृतिका मलिक से दोबारा शादी की, जो पायल मलिक की सबसे अच्छी दोस्त थी। हालाँकि, अरमान की दो शादियों ने उनके जीवन में समस्याएँ पैदा कर दीं और पायल के परिवार ने उन्हें दूर कर दिया। डेढ़ साल एक-दूसरे से दूर रहने के बाद, पायल अरमान के पास वापस आ गईं और कृतिका को अपने परिवार का हिस्सा मान लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
श्वाति मिश्रा author
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited