कार हादसे में मौत को छूकर वापस आए BB OTT 3 फेम Armaan Malik, कृतिका मलिक की जान पर भी आई थी आंच

Armaan Malik Car Accident Bigg Boss OTT 3 Fame Shares Video On It: 'बिग बॉस ओटीटी 3' से सुर्खियां बटोरने वाले अरमान मलिक अपना गाना शूट करके मनाली से चंडीगढ़ लौट रहे थे। लेकिन इसी दौरान अरमान मलिक के साथ कार हादसा हो गया, जिसमें उनकी जान जाते-जाते बची है।

अरमान मलिक के साथ हुआ हादसा

अरमान मलिक के साथ हुआ हादसा

Armaan Malik Car Accident Bigg Boss OTT 3 Fame Shares Video On It: 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम और यू-ट्यूबर अरमान मलिक अपने अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। अरमान मलिक को दो बीवियों के कारण लोगों की खूब लताड़ झेलनी पड़ी थी। खासकर जब वह दोनों पत्नियों के साथ 'बिग बॉस ओटीटी 3' में आए थे, तब भी उनकी जमकर आलोचना हुई थी। लेकिन हाल ही में उनके ऊपर से बड़ी बला आकर टल गई। दरअसल, 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अरमान मलिक का भयंकर कार एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें उनकी जान बाल-बाल बची है। अरमान मलिक (Armaan Malik) ने इस बात की जानकारी खुद इंस्टाग्राम एकाउंट से वीडियो शेयर कर दी है। अरमान मलिक ने बताया कि वो मौत के मुंह से बाहर आए थे।

यह भी पढ़ें: BB OTT 3: Armaan Malik ने नए गाने 'महारो पल्लू लटके' से उड़ाया विशाल पांडे का मजाक, वीडियो में दिखाया थप्पड़ कांड

अरमान मलिक (Armaan Malik) के साथ-साथ कार में उनकी पत्नी कृतिका मलिक और बेटा लक्ष्य भी था। अरमान मलिक ने बताया कि वह मनाली से वापिस चंडीगढ़ लौट रहे थे और इसी दौरान उनके साथ हादसा हुआ। अरमान मलिक ने हादसे का जिम्मेदार अपनी कार मर्सडीज बेंज को ठहराया। अरमान मलिक ने इस सिलसिले में कहा, "तो दोस्तों आज से एक सप्ताह पहले मैंने इस गाड़ी की शिकायत की थी। ये इतनी घटिया गाड़ी है। हम मनाली से लौट रहे थे शूट करके और ये इतनी घटिया गाड़ी है। इसका टायर फटा है, जिससे इसने अपना संतुलन खोया है। मौत के मुंह से हम वापिस आए हैं।"

अरमान मलिक (Armaan Malik) ने अपने साथ हुए हादसे के बारे में आगे कहा, "मैं गाड़ी में सो रहा था, कृतिका कार में पीछे थी और लक्ष्य भी था। आप में से कोई भी इस कार को बिल्कुल भी मत खरीदना, इस गाड़ी से बचकर रहना। आज के दिन जो हादसा हमारे साथ हुआ था, ऊपर वाले की कृपा है कि हम बच गए।" बता दें कि अरमान मलिक और कृतिका मलिक अपने गाने 'चांद नजर आया' की शूटिंग के लिए मनाली गए हुए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited