Stardom: आर्यन खान का डायरेक्शन वीडियो हुआ लीक, मेहनत देखकर फैंस बोले 'किंग खान का शहजादा...'

इंटरनेट पर इस वक्त आर्यन खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी अपकमिंग वेब सीरीज स्टारडम का डायरेक्शन करते दिखाई दे रहे हैं। फैंस को आर्यन खान का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और वो इसे देखकर कह रहे हैं कि आर्यन खान को मेहनत करने का गुण पिता शाहरुख खान से मिला है।

Aryan KhanAryan KhanAryan Khan
Aryan Khan

शाहरुख खान के साहबजादे आर्यन खान इन दिनों अपनी डेब्यू वेब सीरीज स्टारडम में व्यस्त हैं, जिसका वो डायरेक्शन कर रहे हैं। इस वेब सीरीज की शूटिंग पिछले साल मई में पूरी हो चुकी है और इन दिनों इसका पोस्ट प्रोडक्शन वर्क चल रहा है। स्टारडम का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इसके साथ किंग खान के बेटे का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू होगा। आर्यन खान का डायरेक्शन भले ही फैंस को थोड़े समय बाद देखने को मिले लेकिन वो सेट पर कैसे डायरेक्टर की कुर्सी संभालते हैं, वो उन्हें एक वायरल क्लिप में देखने को मिल जाएगा।

असल में इन दिनों इंटरनेट पर आर्यन खान की वेब सीरीज स्टारडम का एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वो क्रू मेंबर्स को डायरेक्शन बताते नदर आ रहे हैं। सेट पर आर्यन खान जिस तरह से मेहनत कर रहे हैं और खुद एक-एक चीज में इन्वॉल्व नजर आ रहे हैं, वो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस का कहना है कि आर्यन खान ने मेहनत करना पापा शाहरुख खान से सीखा है।

आर्यन खान के वायरल वीडियो पर फैंस ने दिए कमाल के रिएक्शन

आर्यन खान की वायरल क्लिप पर एक फैन ने लिखा है, 'शाहरुख खान की छाती ये वीडियो देखने के बाद 56 इंच की हो गई होगी। आर्यन जितनी मेहनत कर रहा है, उसे देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा है कि वो किसी स्टार का बेटा है।' तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा है, 'क्या बात है आर्यन खान... सेट पर खुद किसी क्रू मेंबर की तरह मेहनत करते रहो, ये मेहनत तुम्हें जल्द ही बहुत आगे ले जाएगी और बड़ा स्टार बनाएगी।' बताते चलें कि करण जौहर और आदित्य चोपड़ा जैसे निर्माता आर्यन खान को एक डायरेक्टर के तौर पर लॉन्च करना चाहते थे लेकिन आर्यन खान इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बनाना चाहते थे जिस कारण उन्होंने डायरेक्शन का रास्ता चुना है।

End Of Feed