Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, चक्कर खाकर गिर पड़ीं आयशा खान और फिर...
Ayesha Khan fainted on Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Set: अदाकारा आयशा खान इन दिनों अपनी नई फिल्म किस किस को प्यार करू 2 में व्यस्त हैं। कपिल शर्मा की इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों भोलाप में चल रही है। अगर ताजा खबरों की मानें तो किस किस को प्यार करूं 2 के सेट पर आयशा खान की तबीयत खराब हो गई है और वो बेहोश हो गई हैं।

Ayesha Khan
Ayesha Khan fainted on Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Set: बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री लेकर दर्शकों के बीच में पहचान बनाने वाली आयशा खान लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। बीते दिनों दर्शकों ने उन्हें रवि दुबे और सरगुन मेहता के शो दिल को रफू कर ले में करण वी ग्रोवर के साथ देखा था, जिसमें उन्होंने शानदार काम किया था। इस शो के बाद आयशा खान कपिल शर्मा की नई कॉमेडी फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 के लिए कमर कस रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों भोपाल में चल रही है। शूटिंग सेट से सामने आई खबर की मानें तो आयशा खान की तबीयत इस मूवी के सेट पर खराब हो गई है और वो चक्कर खाकर गिर पड़ी हैं।
इंटरनेट पर इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आयशा खान कपिल शर्मा की फिल्म किस किस को प्यार करूं के सेट पर बीमार नजर आ रही हैं। वीडियो में आयशा खान कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं और लोग उनके चारों तरफ खड़े हैं। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने बताया है कि सेट पर आयशा खान चक्कर खाकर गिर पड़ी थीं।
जब से इंटरनेट पर आयशा खान का ये वीडियो वायरल हुआ है, तब से ही लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं। लोगों का कहना है कि वो बिग बॉस 17 के घर में भी इसी तरह से बीमार होकर गिर पड़ी थीं। एक यूजर ने लिखा है, 'आयशा खान तो हर जगह चक्कर खाकर गिर पड़ती है। बिग बॉस में भी इसका यही ड्रामा था।' बताते चलें कि किस किसको प्यार करू 2 कपिल शर्मा की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म है। इसमें कपिल शर्मा लम्बे समय के बाद खुलकर कॉमेडी करते दिखाई देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

Son of Sardaar 2: अजय देवगन ने फाइनल की ट्रेलर की रिलीज डेट, इस दिन धमाका करेंगे मेकर्स

सारा अली खान शादी के लिए यूज करती है डेटिंग ऐप्स? कहा-'मिलकर ही पता चलता है...'

Sitaare Zameen Par Box Office: नहीं रुक रही आमिर खान स्टारर की कमाई, 14वें दिन भी करोड़ों में रहा कलेक्शन

Metro In Dino की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, जानिए कितना होगा ओपनिंग डे का कलेक्शन

Maa Box Office collection day 7: काजोल की फिल्म 'मां' ने पार किया 25 करोड़ रुपये का आंकड़ा, जानिए सातवें दिन कितनी हुई कमाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited