Baby John OTT Release: वरुण धवन के माथे लगा धब्बा, मूवी के लिए नहीं मिल रहे खरीददार!!

Baby John OTT Release: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) और एटली (Atlee) की बेबी जॉन (Babay John) सिनेमाघरों में फुस्स साबित हुई है। मेकर्स को बेबी जॉन से बहुत सारी उम्मीदें थीं लेकिन दर्शकों ने इसे सिरे से नकार दिया है। ताजा खबरों की मानें तो बेबी जॉन के खराब प्रदर्शन का असर इसकी ओटीटी डील पर भी पड़ रहा है और इसे खरीददार नहीं मिल पा रहे हैं।

Baby John OTT Release

Baby John OTT Release

Baby John OTT Release delayed: वरुण धवन (Varun Dhawan), वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi), कीर्ति सुरेश और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) स्टारर फिल्म बेबी जॉन (Baby John) 25 दिसम्बर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और नए साल से पहले ही फ्लॉप घोषित हो गई। बेबी जॉन को दर्शकों से बहुत ही खराब रिस्पांस मिला, जिस कारण ये 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पायी और वरुण धवन की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर होने के बावजूद भी फ्लॉप साबित हुई। फिल्म बेबी जॉन के फ्लॉप होने की वजह से इसके मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा था, जो सिलसिला अब भी नहीं रुक रहा है। ताजा खबरों की मानें तो थिएटर में खराब प्रदर्शन का असर बेबी जॉन की ओटीटी डील पर भी पड़ रहा है और इसे ग्राहक नहीं मिल रहे हैं।

मीडिया में सामने आई ताजा खबर की मानें तो फिल्म बेबी जॉन को नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार में से कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म खरीदने को तैयार नहीं है। जो दर्शक बेबी जॉन को ओटीटी पर देखने का इंतजार कर रहे हैं, उनका इंतजार लम्बा होगा क्योंकि मेकर्स को सही डील नहीं मिल पा रही है। यही कारण है कि बेबी जॉन के मेकर्स ने अभी तक इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर घोषणा नहीं की है।

थलापति विजय की थेरी की रीमेक है बेबी जॉन

वरुण धवन की बेबी जॉन ओरिजनल मूवी नहीं है। यह थलापति विजय की सुपरहिट फिल्म थेरी की हिन्दी रीमेक है। बेबी जॉन के फ्लॉप होने का एक बड़ा कारण यह भी है कि थेरी यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध है। जो दर्शक बेबी जॉन देखने के लिए उत्साहित भी थे, उन्होंने भी सिनेमाघरों का रुख नहीं किया क्योंकि उन्हें यूट्यूब पर थेरी देखने को मिल रही थी। थेरी के फ्री में उपलब्ध होने की वजह से ही कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म बेबी जॉन को मोटी रकम में नहीं खरीद रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited