BB OTT 3 Mid Week Elimination: बीच शो से रफा-दफा हो जाएंगे ये कंटेस्टेंट, बिग बॉस दिखाएंगे अपना खेल
BB OTT 3 Mid Week Elimination: सोमवार को बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ था, जहां सभी घरवालों ने अपनी भड़ास निकालते हुए अन्य कन्टेस्टन्ट को नॉमिनेट किया था। हालांकि बिग बॉस के गेम खेलते हुए सना को किसी दो सदस्य को नॉमिनेट करने का जिम्मा दिया। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
Bigg Boss OTT 3 Mid week elimination
BB OTT 3 Mid Week Elimination: अनिल कपूर द्वारा होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 पिछले हफ़्ते जियो सिनेमा पर प्रीमियर हुआ और तभी से ये दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। करीब 16 कन्टेस्टन्ट ने बिग बॉस ओटीटी 3 में कदम रखा था। अब ये सभी कन्टेस्टन्ट शो में मसाला डाल कर दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। शो के पहले दिन से घरवालों के बीच आपसी नोंक-झोंक शुरू हो गई है और नॉमिनेशन टास्क ने घरवालों के बीच एक दूसरे के बीच नफरत पैदा कर दी है। अब खबर आ रही है कि बिग बॉस घर में बड़ा टिस्ट लाने वाले हैं। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
एक्स पर बिग बॉस तक क्ट रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते वीकेंड के वार से पहले ही मिड वीक में किसी एक कन्टेस्टन्ट का पत्ता घर से कट जाएगा। वोटिंग लाइन दोपहर 2 बचे तक खुले हुए हैं। शिवानी कुमारी और नीरज गोयत को बचाने के लिए वोट करें।
बता दें कि कल यानि सोमवार को बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ था, जहां सभी घरवालों ने अपनी भड़ास निकालते हुए अन्य कन्टेस्टन्ट को नॉमिनेट किया। जो कन्टेस्टन्ट इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट हुए थे वह थे "सना सुल्तान, साई केतन राव, दीपक चौरसिया और रणवीर शोरे। हालांकि बिग बॉस ने अपना खेल खेला को नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट को बदल डाला। साथ ही सना सुल्तान को घर के किसी दो सदस्य को नॉमिनेट करने के लिए कहा गया। जिसके बाद सना ने शिवानी और नीरज को नॉमिनेट कर दिया। अब मिड वीक में शो से कोई एक सदस्य बाहर हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें
India Economic Conclave 2024: इस तरह के कैरेक्टर निभाना पसंद करती हैं श्रद्धा कपूर, बताया क्या है आगे का प्लान
India Economic Conclave 2024: जल्द फ्लोर पर आने वाली है 'स्त्री-3'! श्रद्धा कपूर ने किया दिल खुश करने वाला खुलासा
'SSMB29': महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री? एसएस राजामौली का क्या है मास्टर प्लान!
Pushpa 2 में विलेन बने Tarak Ponnappa की लोगों ने की Krunal Pandya से तुलना, एक्टर ने कहा-'मुझे दुख हुआ...'
India Economic Conclave 2024: विक्रांत मेस्सी ने इस बड़ी वजह से की थी रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट, बोले- 'अगले दिन PM मोदी से मिलना था...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited