Exclusive: Bebika Dhruve ने बताया Bigg Boss OTT 3 के फ्लॉप होने की वजह, कहा 'इंफ्लुएंसर की वजह से'...

Bebika Dhruve on Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 2 की कंटेस्टेंट रह चुकी बेबीका ध्रुवे ने टेली टॉक से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 3 के फ्लॉप होने की वजह बताई और इन स्टार्स को घर में सबसे ज्यादा साफ दिल होने वाले कंटेस्टेंट बताया।

Bebika Dhruve on Bigg Boss OTT 3

Bebika Dhruve on Bigg Boss OTT 3

Bebika Dhruve on Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 पिछले सीजन के मुताबिक कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पा रहा है। बेशक शो के लिए मेकर्स एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट लाएं हो लेकिन शो में कुछ ज्यादा मसालेदार देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में पिछले एपिसोड में देखने को मिला की लवकेश कटारिया को फिर से बिग बॉस ने बहरवाला बना दिया है। साथ ही घर में कई लड़ाई झगड़े देखने को मिले जिसे दर्शकों का मनोरंजन हुआ। इसी बीच टाइम्स नाउ से बिग बॉस ओटीटी 2 की कंटेस्टेंट रह चुकी बेबीका ध्रुवे ने खास बातचीत की और बताया बिग बॉस के फ्लॉप होने की वजह।

बेबीका ध्रुवे (Bebika Dhruve) ने हमसे एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान बताया कि घर में इंफ्लुएंसर का बॉन्ड घर में सच्चा नहीं है। वह दोस्ती इसलिए करते हैं क्यूंकी वह शो के बाद एक दूजे संग कोलैबोरेट कर सकें। वहीं दूसरी तरफ असलियत में जो लोग दोस्त है वो सेलिब्रिटी हैं, दुख की बात तो यह हैं की इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में सब इंफ्लुएंसर ही हैं। इसी कारण के चलते शो सफल नहीं हो पा रहा है। साथ ही अरमान मलिक को विशाल पांडे पर हाथ नहीं उठाना चाहिए था।

बेबीका ने सई केतन राव, रणवीर शौरी और नैजी की तारीफ की उन्हे लगता है की घर में सिर्फ यही तीन कंटेस्टेंट साफ और सच्चे दिल के हैं। बात दें इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 में घर से बेघर होने के लिए चंद्रिका दीक्षित, विशाल पांडे, अरमान मलिक, शिवानी कुमारी और लवकेश कटारिया नॉमिनेटेड हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited