Bhool Bhulaiyaa 3 on OTT: कार्तिक आर्यन स्टारर ने 'शैतान' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को चटाई धूल, मिले इतने लाख व्यूज
BB 3 Beats Shaitaan and VVKWWV: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' को 27 दिसंबर के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने व्यूज के मामले में 'शैतान' (Shaitaan) और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) को पछाड़ दिया है।
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video-Bhool Bhulaiyaa 3-Shaitaan
BB 3 Beats Shaitaan and VVKWWV: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की साल 2024 में 'चंदू चैंपियन' और 'भूल भुलैया 3' सहित 2 फिल्में रिलीज हुईं। इन दोनों ही फिल्मों को ऑडियंस ने खूब पसंद किया। कुछ दिनों पहले ही निर्माताओं ने कार्तिक आर्यन स्टारर हॉरर-कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर पेश किया। इस फिल्म को घर बैठकर फैमिली के साथ देखने के लिए लोग भी बेताब थे। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक कार्तिक आर्यन स्टारर ने व्यूज के मामले में 'शैतान' (Shaitaan) और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) को मात दे दी है।
इन दो फिल्मों को मात देने में सफल रही 'भूल भुलैया 3'
कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 3' को निर्माताओं ने 27 दिसंबर के दिन नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम कराया था। इस हॉरर कॉमेडी को पहले हफ्ते में 3.7 मिलियन दर्शक ने देखा और इसका व्यूइंग आउर्स 9.8 मिलियन रहा। फिल्म को ओटीटी पर धांसू रिस्पॉन्स मिला है। इस मूवी ने वैश्विक स्तर पर टॉप 10 नॉन-इंग्लिश की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं दूसरी ओर अजय देवगन और आर माधवन की 'शैतान' को 3.2 मिलियन और राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को 3.3 मिलियन व्यज मिले थे।
'भूल भुलैया 3' की बात करें तो इसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था। कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। 'भूल भुलैया 3' का क्लैश अजय देवगन की एक्शन मूवी 'सिंघम अगेन' से हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
प्रभुदेवा ने Game Changer के लिए नहीं ली कोई फीस, फ्री में की इतनी बड़ी कोरियोग्राफी
Bigg Boss 18: अविनाश को बचाने के लिए सलमान खान ने चाहत को बनाया बलि का बकरा, सीक्रेट डेटिंग लाइफ की खोली पोल
धनश्री वर्मा की शादीशुदा जिंदगी में आई दरार, पति युजवेंद्र से हो रहा है तलाक !!
Kiara Advani की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती हुईं एक्ट्रेस
Abhijeet Bhattacharya ने AR Rahman पर बोली तीखा हमला, कहा- 'क्रिएटिविटी के नाम पर 3 बजे शूट करते हैं..'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited