Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release: इस प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी !! घर बैठे देख पाएंगे लोग

Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release: बॉलीवुड गलियारों से इस समय जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी मूवी 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) को ऑनलाइन स्ट्रीम कराने के लिए निर्माताओं ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चुन लिया है। जानिए किस प्लेटफॉर्म ने इसके डिजिटल राइट्स खरीदे हैं।

Kartik Aaryan's Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release

Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी मूवी 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) इस दिवाली यानी 1 नवंबर के दिन रिलीज हुई है। ऑडियंस ने फिल्म को देखने के बाद से इसकी तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह खूब धमाल मचा रही है। फर्स्ट वीकेंड में ही कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की 'भूल भुलैया 3' ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 'भूल भुलैया 3' को रिलीज हुए केवल 3 दिन ही हुए हैं और फिल्म की ओटीटी रिलीज की डेट जानने के लिए फैन्स बेताब हैं। अब देखें ये फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'भूल भुलैया 3'

कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी 'भूल भुलैया 3' को अगले साल जनवरी में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि इस हॉरर कॉमेडी के डिजिटल राइट्स को नेटफ्लिक्स ने खरीदा है और यह मूवी इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। हालांकि फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर ऑफिशियल कन्फर्मेशन आना बाकी है।

'भूल भुलैया 3' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो कार्तिक आर्यन स्टारर 104.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है। रविवार के दिन फिल्म 65% से ज्यादा की ऑक्यूपेंसी दर्ज कराई थी। कार्तिक आर्यन के अलावा फिल्म में तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म की सीधी टक्कर अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' से हुई है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही फिल्में अभी तक अच्छी कमाई कर रही हैं।

End Of Feed