Exclusive Bhumi Pednekar : जन जागरूकता फिल्म से कहीं अधिक है "भक्षक" सत्य घटनाओं को सिनेमा में देखकर चौक जाएंगे फैंस

Exclusive Bhumi Pednekar : फिल्म की कहानी बालिका ग्रह में नन्ही बच्चियों के साथ हो रहे अत्याचार पर बनी है। भूमिका बिहार की पत्रकार बनकर इस पूरे जाल का पर्दाफ़ाश करती है। भक्षक की कहानी दिल दहला देने वाली है । भूमि ने इस पर बात करते हुए कहा कि बाल उत्पीड़न सबसे गंभीर समस्या है यह केवल लड़कियों के साथ ही नहीं बल्कि लड़कों के साथ भी होता है।

Exclusive Bhumi Pednekar

Exclusive Bhumi Pednekar

Exclusive Bhumi Pednekar : बॉलीवुड हसीना भूमि पेड़नेकर( Bhumi Pednekar) की अपकमिंग फिल्म भक्षक( Bhakshak) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में पुलकित( Pulkit) के निर्देशन में बनी फिल्म 'भक्षक' जल्द ही रिलीज होने जा रही है। फिल्म में भूमि बिहार की पत्रकार बनी है, जो बहुत बड़े सच का पर्दाफ़ाश करती नजर आएगी। भक्षक एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी सत्य घटनाओं पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर फैंस को बेहद पसंद भी आ रहा है, वहीं अब फिल्म रिलीज से पहले भूमि ने ज़ूम से खास बातचीत की भक्षक में अपनी किरदार को लेकर एक्ट्रेस ने खुलकर बात की। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा

फिल्म की कहानी बालिका ग्रह में नन्ही बच्चियों के साथ हो रहे अत्याचार पर बनी है। भूमिका बिहार की पत्रकार बनकर इस पूरे जाल का पर्दाफ़ाश करती है। भक्षक की कहानी दिल दहला देने वाली है । भूमि ने इस पर बात करते हुए कहा कि बाल उत्पीड़न सबसे गंभीर समस्या है यह केवल लड़कियों के साथ ही नहीं बल्कि लड़कों के साथ भी होता है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे सिनेमा में प्रतिबंधों को देखते हुए, जहां महिलाओं के लिए सशक्त भूमिकाएं मुश्किल से ही लिखी जाती हैं, मैं यथासंभव सर्वोत्तम काम करने की कोशिश कर रही हूं। जब निर्देशक पुलकित, जिन्होंने अपनी पत्नी के साथ स्क्रिप्ट लिखी थी, भक्षक के साथ मेरे पास आए, तो मैं दंग रह गई। असल घटना तो मुझे मालूम ही थी. मैंने बिहार में कम उम्र की लड़कियों के साथ बड़े पैमाने पर दुर्व्यवहार के बारे में पढ़ा था। यह शब्दों से परे इतना भयावह था और यह जारी है. यह हाल ही में ठाणे में हुआ। हम चाहते हैं कि भक्षक बाल शोषण के बारे में अधिक जन जागरूकता पैदा करे।

भक्षक एक जन जागरूकता फिल्म से कहीं अधिक है!

पुलकित ने जिस तरह से फिल्म को शूट किया है, प्रोडक्शन डिजाइन और तकनीकी बारीकी से वह हैरान कर देने वाला है। दुख की बात है कि हमें कानूनी कारणों से कुछ स्थानों के नाम और वास्तविक व्यक्तियों के नाम बदलने पड़े। क्या आप जानते हैं कि हमने फिल्म की शूटिंग पटना और बिहार में नहीं की? हमने इसे मुख्य रूप से लखनऊ में शूट किया। लेकिन क्या आप अंतर बता सकते हैं?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited