Bigg Boss 16 विनर MC Stan का यूट्यूब चैनल हुआ हैक, 9 मिलियन फैंस से लगाई सब्र करने की गुहार

MC Stan Youtube Channel Hacked : रैपर एमसी स्टेन( MC Stan) ने इंस्टाग्राम पर अपने यूट्यूब चैनल को किसी द्वारा हैक किए जाने की खबर साझा की। उन्होंने अपने प्रशंसकों से धैर्य रखने को कहा और बोला की वह जल्द ही इस मुद्दे को सुलझा लेंगे।

MC Stan Youtube Channel Hacked

MC Stan Youtube Channel Hacked

MC Stan Youtube Channel Hacked : बिग बॉस 16( Bigg Boss 16) के विजेता एमसी स्टेन( MC Stan) की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। हालांकि अभिनेता कई प्लेटफार्मों पर बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं हैं, लेकिन वह समय-समय पर अपने फैंस के साथ इनके जरिए बातचीत करते रहते हैं। हाल ही में रैपर को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा और उसने अपने प्रशंसकों को सचेत करने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट का सहारा लिया। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला
रैपर एमसी स्टेन( MC Stan) ने इंस्टाग्राम पर अपने यूट्यूब चैनल को किसी द्वारा हैक किए जाने की खबर साझा की। उन्होंने अपने प्रशंसकों से धैर्य रखने को कहा और बोला की वह जल्द ही इस मुद्दे को सुलझा लेंगे। उन्होंने लिखा, "फैम किसने तो ये कि लेके यूट्यूब हैक किया है क्या मालूम क्या सीन यार सब्र करो थोड़ा!! मेरा yt चैनल हैक हो गया है!" उन्होंने आगे एक और कहानी साझा की जिसमें यूट्यूब वीडियो के बीच एक क्यूआर कोड दिखाई देता है। उन्होंने लिखा, "क्यूआर कोड स्कैन मत करना और कॉन्सी लिंक पे जाना मैट क्लिक मत करना, कुछ भी हो सकता है घोटाला। पब्लिक कॉन्सी लिंक पर क्लिक मत करना।"
एमसी स्टेन एक भारतीय रैपर और परफॉर्मर हैं और उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। उनका असली नाम अल्ताफ शेख है और उन्हें अपने ट्रैक बस्ती का हस्ती से लोकप्रियता मिली, जो उनके प्रशंसकों के सबसे पसंदीदा गानों में से एक है। स्टेन इसे निजी रखना पसंद करते हैं। वह सार्वजनिक समारोहों और मीडिया से बातचीत से बचते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited