Pooja Bhatt और बेबिका ध्रुवे की दोस्ती में आईं दरार, दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो

बिग बॉस ओटीटी 2 में बेबिका ध्रुवे और पूजा भट्ट के बीच में जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली थी। शो से बाहर निकलने के बाद भी दोनों अक्सर पार्टी और वेकेशन पर साथ में नजर आए थे। अब बेबिका और पूजा ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।

pooja bhatt and bebika

Pooja Bhatt and Bebika Dhruve (credit Pic: Instagram)

सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 धमाकेदार सीजन था। बिग बॉस ओटीटी में कंटेस्टेंट्स के बीच में शानदार दोस्ती देखने को मिली। शो में एल्विश यादव, मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान की बॉन्डिंग हो या फिर पूजा भट्ट और बेबिका ध्रुवे की दोस्ती। घर में बाहर भी ये दोस्तियां देखने को मिली। घरवालों की ये फ्रेंडशिप बाहर की दुनिया में ज्यादा चल नहीं पाई। कुछ समय पहले एल्विश यादव और मनीषा रानी ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। वहीं, अब बेबिका ध्रुवे और पूजा भट्ट की दोस्ती में भी दरार आ गई है।

ये भी पढ़ें- TMKOC: फेम मिलते ही इन 7 सितारों ने रातोंरात छोड़ा चलता शो, तारक मेहता से मिला था नाम

बेबिका और पूजा ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग थी। शो से निकलने के बाद भी बेबिका और पूजा साथ में कई बार हैंगआउट करते हुए नजर आए। दोनों के बीच किस वजह से दोस्ती खत्म हुई। इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।

पूजा-बेबिका ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो

बेबिका ने शो से निकलने के बाद पूजा भट्ट को अपना मेंटर बताया था। उन्होंने कहा कि इस शो पर एक इंसान से मिली जिनसे मैं सबसे ज्यादा कनेक्ट करती हूं। इन दोनों से पहले एल्विश और मनीषा रानी ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। मनीषा ने एल्विश को अनफॉलो करने का कारण बताते हुए कहा था कि मैंने और एल्विश दोनों ने एक ब्रांड का प्रमोशन अक्षय कुमार के साथ किया था।

एल्विश और मनीषा ने किया एक-दूसरे को अनफॉलो

एल्विश ने कवर पेज पर सिर्फ अपनी फोटो लगाई थी जब काम हम दोनों ने किया था तो फोटो एक ही क्यूं लगाई? मनीषा ने कहा, मैंने कई बार एल्विश को कवर फोटो बदलने को कहा। लेकिन उन्होंने मेरी बात पर ध्यान नहीं दिया। वहीं, एल्विश ने अपनी सफाई में कहा कि वो अपने केस में इतना बिजी थे कि उन्हें याद नहीं रहा। मेरी तरफ से हमेशा दोस्ती रहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited