Bigg Boss OTT 3: Adnaan Shaikh पर दर्ज हुई एफआईआर पर दोस्त Vishal Pandey ने दिया रिएक्शन, बताया मामले का सच

Vishal Pandey Reaction On Adnaan Shaikh FIR: हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के कंटेस्टेंट रह चुके अदनान शेख की बहन ने उनपर मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की है। अब इस पर खुद अदनान के अजीज दोस्त विशाल पांडे ने अपना रिएक्शन देते हुए मामले की सच्चाई बताई है।

Vishal Pandey Reaction On Adnaan Shaikh FIR

Vishal Pandey Reaction On Adnaan Shaikh FIR

Vishal Pandey Reaction Adnaan Shaikh FIR: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के एक्स कंटेस्टेंट अदनान शेख की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। कल सोशल मीडिया पर एक विडीई वायरल हुआ जिसमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की बहन ने उनपर मारपीट और शरीरिक उत्पीड़न का शिकायत मुंबई पुलिस में दर्ज कराई है। ऐसे में इस मामले में अदनान पर एफआईआर हो चुकी है जिसके चलते अब वह सुर्खियों में बने हुए है। इस पूरा मामले पर अब अदनान के दोस्त विशाल पांडे ने अपना रिएक्शन दिया है जो उनके साथ बिग बॉस के घर में नजर आ चुके हैं।

एक मीडिया पोर्टल ने अदनान शेख (Adnaan Shaikh) पर हुई एफआईआर मामले पर बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के कंटेस्टेंट रह चुके विशाल पांडे (Vishal Pandey) से सवाल पूछे। फिल्मीज्ञान संग बातचीत में एक्टर ने कहा कि सही में मेरी अदनान से इस बारें में बात नहीं हुई है। मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है और अगर मुझे पता होता तो मैं आपको जरूर बताता। अगर आप मुझे अगली बार कहीं मिलोगे तो मैं जरूर इस पर बात करना चाहूँगा। साथ ही मेरी आखरी मुलाकात अदनान से शादी में हुई थी और अभी 2 ही दिन हुए हैं निकाह को।

हाल ही में अदनान ने बहन द्वारा लगाए हुए आरोपों को गलत ठहराया है। साथ ही अपनी बहन पर झूठे आरोप लगाने के चलते एफआईआर दर्ज कराई है। बात दें अदनान शेख ने 25 सितंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा संग निकाह किया। इस शादी में कई टीवी स्टार्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शामिल हुए थे। हालांकि इस शादी में अदनान ने अपनी पत्नी आयशा का चेहरा सभी से छुपाए रखा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Khushi Patel author

Khushi Patel is a copy editor at Times Network. With a background in content writing at Zee Media, she has experience in diverse fields like entertain...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited