Bigg Boss OTT 3: नेजी को विनर बनाने के लिए Adnaan Shaikh ने रखा मीटअप, फैंस को इकट्ठा कर किया जमकर सपोर्ट
Adnaan Shaikh Supporting Naezy: अनिल कपूर के शो में नजर आ चुके सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अदनान शेख ने कल फैंस के लिए मीटअप रखा था। ऐसे में इस दौरान एक्स कंटेस्टेंट ने नेजी को सरेआम सपोर्ट किया और फैंस को भी वोटस देने के लिए कहा। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए वीडियो।
Bigg Boss OTT 3: Adnaan Shaikh Supporting Naezy
Adnaan Shaikh Supporting Naezy: बिग बॉस ओटीटी 3 अब तक सबसे ज्यादा कंट्रोवर्सिअल सीजन में से रहा है। कंटेस्टेंट के आते ही मेकर्स को दर्शकों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया था चाहे वो अरमान मलिक हो या शिवानी कुमारी। कल शो का फिनाले है और सभी फैंस अपने मन पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट सपोर्ट करने मी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शो के एक्स कंटेस्टेंट फैन मीटअप में पहुंचे जहां उन्होंने खुलेआम नेजी के सपोर्ट में फैंस से नारे लगवाए। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए वायरल वीडियो-
बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के टॉप 5 कंटेस्टेंट में सई केतन राव, सना मकबुल, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और नेजी का नाम शामिल है। कल रात को शो के एक्स कंटेस्टेंट अदनान शेख (Adnaan Shaikh) मुंबई के एक फैन मीटअप पर पहुंचे। इस ईवेंट में कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और फैंस पहुंचे और वहाँ नेजी को सपोर्ट करने के नारे लगे। खुद अदनान शेख ने सभी से नेजी को सपोर्ट करने की प्राथना की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हालांकि अदनान को यूजर काफी ज्यादा ट्रोल भी कर रहे हैं उनके इस अंदाज के लिए।
एक यूजर ने वीडियो पर पोस्ट कर लिखा कि लो जी हां सोते इंसान के लिए मीटअप हो रहा है हद है भाई। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि 7 दिन में बाहर निकल गया और ज्यादा बोल रहा है, अंदर तो कुछ इसका दिमाग नहीं चल रहा था बिक्री छपरी। बात दें अदनान घर में वाइल्डकार्ड के तौर पर आए थे ऐसे में 7 दिन के बाद ही वह वोट आउट हो गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Bigg Boss 18: घरवालों ने बनाया Avinash Mishra के खिलाफ बड़ा प्लान? चाहत पांडे ने मौके से पहले फेरा पानी
Bigg Boss 18: Chum Darang को मिला इस बॉलीवुड हसीना का साथ, एक्ट्रेस की जीत के लिए कर रही हैं दुआएं
13 साल बाद रिलीज हुआ हनी सिंह के ‘अंग्रेजी बीट’ का ओरिजिनल वीडियो, गिप्पी ग्रेवाल - 'ये किसी सपने से कम...'
सलमान खान की सगी मां सलमा खान ने सौतन हेलेन का हाथ पकड़कर किया जबरदस्त डांस, बर्थडे का वीडियो वायरल
Love and War में SLB के साथ पहली बार काम कर मंत्रमुग्ध हुए Vicky Kaushal, बताया सेट पर कैसा होता है माहौल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited