Bigg Boss OTT 3 के घर में फोन इस्तेमाल कर पाएंगे कंटेस्टेंट, अनिल कपूर के आते ही टूट बड़ा रूल
Anil Kapoor announces mobiles allowed inside BB house: बिग बॉस ओटीटी 3 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी हैं। सभी कन्टेस्टन्ट के नाम उनके चेहरे के साथ रिविल कर दिए गए हैं। अब बताया जा रहा है कि अनिल कपूर के घर में आने के बाद शो के बड़े नियम को तोड़ दिया गया है। आइए देखते हैं।
Bigg Boss OTT 3
Anil Kapoor announces mobiles allowed inside BB house: बिग बॉस ओटीटी 3 शुरू हो चुका है और इसकी शुरुआत काफी शानदार रही है। सीजन के झकास होस्ट अनिल कपूर ने शो के मंच पर धमाकेदार एंट्री की और अपने मशहूर गानों पर परफॉर्म किया। एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट का चेहरा रिविल किया गया और जनता से उनकी मुलाकात कराई गई। शो में आगे मिस्टर इंडिया एक्टर को कन्फेशन रूम में बिग बॉस से बातचीत करते हुए देखा गया। जिसके बाद इस सीजन में एक बड़ा बदलाव सामने आया। बता दें कि शो के इतिहास में पहली बार घर के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति होगी। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
इस एपिसोड में अनिल कपूर बिग बॉस से बातचीत करते हुए नज़र आए, जिसमें उन्होंने बिग बॉस के घर के अंदर फोन ले जाने की अफवाह के बारे में पूछा। बिग बॉस ने बताया कि एके के सूत्र सही थे और घर के अंदर फोन ले जाने की अनुमति है, लेकिन केवल एक व्यक्ति के लिए। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। घर के अंदर केवल एक चुने हुए प्रतियोगी को ही मोबाइल फोन रखने की अनुमति होगी। उस व्यक्ति को घर का जासूस कहा जा सकता है। हालांकि इस बीच आपको बिग बॉस तक की रिपोर्ट के मुताबिक बताएं तो सना सुल्तान को घर का जासूस बनाया गया है।
इस वर्ष शो के प्रतियोगियों में शोभा डे, रणवीर शौरी, साई केतन राव, सना मकबूल, सना सुल्ताना, चंद्रिका दीक्षित, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, शिवानी कुमारी, अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक और जॉन एफर जैसी प्रमुख हस्तियां शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
Hina Khan ने दर्द और तकलीफ में बिताए पिछले कुछ 15-20 दिन, लेकिन इस एक चीज ने नहीं छीनीं एक्ट्रेस की 'SMILE'
#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: अल्लू अर्जुन ने छठे दिन रच दिया इतिहास... बने सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाले कलाकार
Year Ender 2024: इस साल थिएटर में तूफान मचा गई ये बड़ी फिल्में, लोगों के दिलों पर भी किया राज
Entertainment News In Hindi: शादी के बंधन में बंधी अनुराग कश्यप की लाडली आलिया कश्यप, सामंथा रुथ प्रभु ने 2025 से मांगा 'लॉयल पार्टनर'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited