Bigg Boss OTT 3: Poulomi Das के दो मुंही बातों का Anil Kapoor ने किया पर्दाफाश, कहा 'लोगों के पीठ पीछे'...

Bigg Boss OTT Weekend Ka Vaar Update: कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 का कल वीकेंड का वार धमाकेदार रहा। कल अनिल कपूर ने पोलमी दास (Poulomi Das) को लताड़ लगाई और सभी के सामने उनकी पोल पट्टी खोली पढिए पूरी खबर टाइम्स नाउ की इस खास रिपोर्ट में।

Bigg Boss OTT Weekend Ka Vaar Update

Bigg Boss OTT Weekend Ka Vaar Update: ओटीटी प्लेटफॉर्म का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुआ है। शो का हर एपिसोड के आने का दर्शक इंतजार करते हैं, इस चीज के लिए मेकर्स कंटेस्टेंट के आभारी है। कल शो के पहले हफ्ते का वीकेंड का वार हुआ जिसमें पहली बार सलमान खान नहीं होस्ट के तौर पर अनिल कपूर नजर आए। कंटेस्टेंट को लताड़ते हुए अनिल कपूर दर्शकों का दिल जीत गए हैं, इसी बीच उन्होंने पोलमी दास की कल दो तरफा बातें करने के लिए खरी खोटी सुनाई थी।

बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में आने से पहले पोलमी दास (Poulomi Das) ने चंद्रिका दीक्षित के वड़ा पाव वाले पेशे को लेकर गलत टिप्पणियाँ की थी। वहीं एक टास्क के दौरान पोलमी को विशाल और लवकेश के बीच चुनने को बोला लेकिन एक्ट्रेस के प्रतिक्रिया काफी अलग रही।अनिल कपूर को कंटेस्टेंट की यह हरकतें बिल्कुल पसंद नहीं आई जिसको लेकर उन्हे काफी सुनने को मिला। अनिल ने कहा कि लोगों के पीठ पीछे तो आप बहुत बोल देती है और अब आपसे चॉइस नहीं की जा रही।

यह सब सुन सभी शॉक हो जाते हैं और पोलमी पर सवालों की बारिश कर देते हैं। अनिल कपूर ने पोलमी नहीं लवकेश, विशाल और अरमान जैसे कई कंटेस्टेंट की कल क्लास ली थी। इस हफ्ते घर से पायल मलिक कम वोटस के चलते नॉमिनेट हुई जो सभी के लिए काफी चौंका देने वाला एलमिनेशन था।

End Of Feed