Bigg Boss OTT 3: लवकेश और विशाल के स्टारडम घमंड को Anil Kapoor ने किया चूर-चूर, कहा 'एल्विश का आदमी नहीं'...

BB OTT 3 Weekend Ka Vaar Promo: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के पहले वीकेंड का वार का पहला प्रोमो रिलीज हो गया है। ऐसे में देखने को मिला की अनिल कपूर लवकेश कटारिया और विशाल पांडे के स्टारडम वाले घमंड को एक झटके में चूर चूर कर देते हैं।

BB OTT 3 Weekend Ka Vaar Promo

BB OTT 3 Weekend Ka Vaar Promo

BB OTT 3 Weekend Ka Vaar Promo: मोस्ट कंट्रोवर्सीयल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 ने अपने पहले हफ्ते ही सुर्खियों में बन गया। कंटेस्टेंट हो या घर में में लड़ाई हो मेकर्स दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहे। साथ ही दर्शक शो के पहले वीकेंड का वार के लिए काफी उत्सुक थे और देखना चाहते थे की होस्ट अनिल कपूर इस जिम्मेदारी को कैसे निभाएंगे। पहले सीजन में सलमान खान हर हफ्ते के आखरी में कंटेस्टेंट को काफी लताड़ते थे ऐसे में अनिल कपूर को उस रूप में देखना काफी नई चीज थी। इसी बीच मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पहला वीकेंड का वार का प्रोमो शेयर किया है जिसमें अनिल कपूर लवकेश और विशाल को सुनाते हुए नजर आ रहे हैं।

बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के पहले वीकेंड का वार का प्रोमो में देखने को मिला की अनिल कपूर (Anil Kapoor) कहते हुए नजर आए कि सिस्टम 2.0,' 'कटारिया फॉर विक्ट्री' या 'वी आर विशलियंस' जैसे शो हम टेलिकास्ट करना चाहेंगे भले ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अन्य प्रतियोगियों को भी दिखाता हो। जिनकी स्टोरीज नहीं चल रही होती, उनके सिर्फ कमेंट्स होते हैं। वे लोग कौन हैं जो बताई गई टिप्पणियाँ पोस्ट करते हैं। जिसपर पर लवकेश कहते हैं की वह उनका परिवार है जो प्यार दे रहे हैं और सभी फैंस उन्हे बड़े भाई की तरह मानते हैं।

वहीं दूसरी तरफ विशाल पांडे कहते हैं कि जो लोग ये टिप्पणियां कर रहे हैं, वे और कुछ नहीं, क्योंकि जैसा कि मैंने आपको बताया, मेरे जो भी फैंस हैं, वे यह देखना चाहते हैं कि मेरा वास्तविक इंसान कैसा हूं। जिसे सुन अनिल कपूर बेबाक अंदाज में कहते हैं कि ये मैंने जो आपके फैनबेस को एड्रेस किया है अभी, ये मेरी बात सुनकर मुझे ट्रोल करेंगे। करने दो, मुझे फर्क नहीं पड़ता, और कोई भी एल्विश का फैनबेस नहीं, कोई भी एल्विश का आदमी आपको सपोर्ट नहीं करेगा। मुझे मेरे कंटेंट पर जज करो।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited