Bigg Boss OTT 3: मीडिया के सवालों से टूट गए हैं Armaan Malik, भगवान से की शो ना जीतने की दुआ

Armaan Malik don't want to win Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरमान मलिक को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। ऐसे में मीडिया के सवालों के बाद अरमान मलिक अब टूट गए हैं और भगवान से शो ना जीतने की दुआ भी की जानिए क्यूँ इस रिपोर्ट में।

Armaan Malik don't want to win Bigg Boss OTT 3

Armaan Malik don't want to win Bigg Boss OTT 3

Armaan Malik don't want to win Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 तेजी से अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। अब घर में विशाल और शिवानी कुमारी के निकलने के बाद सिर्फ 7 कंटेस्टेंट घर में रह गए हैं। शो दिन भर दिन मजेदार होता जा रहा है और कंटेस्टेंट के बीच मुकाबला भी बढ़ गया है। हर कोई ट्रॉफी हासिल करने के लिए एक दूजे को पीछे छोड़ने में लगा हुआ है। कल घर में मेकर्स ने कंटेस्टेंट के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जिसमें सभी मीडियाकर्मियों का गुस्सा अरमान मलिक पर फूटा जिसे उनके दिल और दिमाग को ठेस पहुंची है।

दो बीवियाँ होने पर अरमान मलिक (Armaan Malik) को कल मीडिया से तीखे सवाल और बातें सुनने को मिली। बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के घर में यह सब होने के बाद अरमान मलिक काफी उदास दिखे। वह अपनी दूसरी बीवी कृतिका से कहते हैं कि 'मैं यह शो नहीं जितना चाहता भगवान यही करें और। क्यूंकी आग मैं जीतगया तो लोग यही कहेंगे की समाज को क्या मैसेज जाएगा मेरी दो शादी की वजह से। मैं थक गया हूं मुझे सब कल ही नॉमिनेट कर दें अब घर के किसी भी टास्क में मैं हिस्सा नहीं लूँगा। मुझे कल नॉमिनेट कर देना गोलू इस घर में मैं और नहीं रह सकता।

यह सब कहने के बाद अरमान मलिक काफी टूटे मन से सो जाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ कृतिका अकेले रोने लगती है। बात दें अरमान मलिक ने दो शादियाँ की थी पहले पायल से फिर उसकी दोस्त कृतिका से। ऐसे में लोगों ने उन्हे सोशल मीडिया पर बहु विवाह के लिए काफी ज्यादा लताड़ा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited