BB OTT 3: Armaan Malik के इविक्शन पर दर्शकों ने मनाया जश्न, ट्विटर पर पोस्ट कर कहा 'ये बहुत बड़े वाली खुशखबरी है'...
Armaan Malik Eviction Twitter Reaction: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में कल एक डबल इविक्शन हुआ जिसमें लवकेश कटारिया के साथ-साथ अरमान मलिक को बाहर का रास्ता दिखाया गया। ऐसे में अरमान के इस एलिमिनेशन पर लोगों का क्या रिएक्शन है जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

Armaan Malik Eviction Twitter Reaction
Armaan Malik Eviction Twitter Reaction: अनिल कपूर के शो बिग बॉस ओटीटी 3 में इन दिनों काफी कुछ मजेदार देखने को मिल रहा है। शो अपने आखरी हफ्ते में पैर रख चुका है जिसमें कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी को लेकर मुकाबला तगड़ा शुरू हो गया है। कल घर में आखरी इविक्शन हुआ जिसमें कम वोटस पाकर अरमान मलिक और लवकेश कटारिया को शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया। ऐसे में यह इविक्शन जहां कुछ लोगों के लिए शॉक था तो कहीं अरमान मलिक को लेकर लोग काफी खुश हुए की आखिरकार उन्हे घर से निकाल दिया गया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढे अरमान मलिक के इविक्शन पर लोगों का क्या कहना है।
बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT Season 3) से कल कम वोटस पाकर फिनाले से पहले ही अरमान मलिक घर से बेघर हो गए। सिर्फ इतना ही नहीं लवकेश कटारिया को भी घरवालों की आपसी सहमति से शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अरमान मलिक (Armaan Malik) को निकाले जाने की खुशी में जश्न मनाया जा रहा है। दर्शक जनता के फैसला से काफी खुश हैं की दो पत्नियों वाले कंटेस्टेंट अरमान मलिक को बाहर निकाला गया। एक यूजर ने खुशी जाहीर कर लिखा कि ये तो बहुत बड़ा वाला खुश खबरी है।'
वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस ओटीटी 3 के इतिहास में सबसे बढ़िया एलिमनेशन और आखिरकार वह बाहर हो गया। लोगों का मानना यह भी है की एक्स कंटेस्टेंट विशाल पांडे अरमान के इविक्शन पर सबसे ज्यादा खुश होंगे। बात दें की शो का फिनाले 2 अगस्त को है और अब मेकर्स को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

आमिर खान ने 60 साल की उम्र में 3rd बार शादी करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले 'मुझे शोभा देगा...'

आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रेट की 1st Pic आई सामने, तुरंत देखें

'Mahabharat': आमिर खान ने शुरू किया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट, सिनेमाघरों में बड़े पर मचेगा कोहराम

60 साल के आमिर खान को 25 साल पुरानी दोस्त गौरी से हुई मोहब्बत, बोले 'सलमान-आमिर से मिलवा...'

Salman Khan की 'सिकंदर' को हिट होते हुए देखना चाहते हैं Aamir Khan, बोले 'मेरी तरफ से शुभकामनाएं हैं...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited