Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक ने अपनी दूसरी पत्नी को दी धमकी, कहा "तुझे तो मैं घर भेज दूँ....."

Bigg Boss OTT 3: यूट्यूबर अरमान मलिक, जिन्होंने अपनी दो बीवियों पायल मलिक-कृतिका मलिक के साथ शो में एंट्री मारी है। बता दें कि बीते शो में अरमान की दूसरी पत्नी रोने लगती है जिसपर वह उसे अपनी पत्नी पर बहड़क जाते हैं। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Armaan Malik Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज हो चुका है। अनिल कपूर का यह शो दर्शकों को इंप्रेस करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। शो को प्रीमियर हुए एक हफ्ता बीत चुका है और इस एक हफ्ते में घर में बहुत कुछ देखने को मिला। जहां कुछ कन्टेस्टन्ट के बीच दोस्ती बढ़ी, वहीं कुछ आपस में दुश्मन बन बैठे हैं। घर में कन्टेस्टन्ट के बीच बढ़ती लड़ाइयों ने भी दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है। अब इस बीच घर के जिस कन्टेस्टन्ट ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है वो हैं अरमान मलिक, जिन्होंने अपनी दो बीवियों एक साथ शो में एंट्री मारी है। बता दें कि बीते शो में अरमान की दूसरी पत्नी रोने लगती है जिसपर वह उसे अपनी पत्नी पर बहड़क जाते हैं। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

बीते शो में जब बिग बॉस शिवानी को सजा सुनाते हैं तो वह बेहोश हो जाती है। जिसके बाद दीपक चौरसिया बिग बॉस पर गुस्सा हो जाते हैं। तभी अरमान कुछ बीच में बोलते हैं और दीपक उन पर भी भड़क जाते हैं। वह उसे बोलते हैं कि हर बात में फटी पर टांग मत उड़ाओ। इसके बाद ही अरमान और कृतिका गार्डन एरिया में बात कर रहे होते तो वह रोने लगती हैं और अरमान को गले लगा लेती है। इसी पर अरमान और भड़क जाते हैं और बोलते हैं कि "तू रो क्यों रही है अगर दुबारा रोएगी तो तुझे मैं घर भेज दूंगा।"

बता दें इस हफ्ते के नॉमिनेशन हो चुके हैं। इस बार घर से बेघर होने के लिए 7 कन्टेस्टन्ट नॉमिनेटिड हैं। जिसमें लव कटारिया, दीपक चौरसिया, अरमान मलिक, साईं केतन राव, पायल मलिक, सना सुल्तान और शिवानी कुमारी नॉमिनेटिड हैं।

End Of Feed