Bigg Boss Ott 3 : अनिल कपूर के शो में ये हसीना लेगी वाइल्ड कार्ड एंटी, लवकेश कटारिया समेत बाकी सदस्यों को देंगी कड़ी टक्कर

Bigg Boss Ott 3 : अनिल कपूर का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर रहा है। शो में मेकर्स ड्रामा और संस्पेस बढ़ाने के लिए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री कराने वाले हैं। शो में इस हसीना के आने से गेम में कई उल्ट-फेर होंगे।

bristi samaddar and anil kapoor (credit Pic: Instagram)

Bigg Boss Ott 3: मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' धमाल मचा रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो को ऑनएयर हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है। दूसरे हफ्ते में घर से पायल मलिक घर से बाहर हो गई है। पायल को सबसे कम वोट्स मिले थे। मेकर्स शो में तड़का लगाने के लिए जल्द वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री कराने वाले हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान के शो में यूट्यूबर ब्रिस्टी समद्दार की एंट्री होने वाली हैं।

शो के पहले हफ्ते में बॉक्स नीरज गोयेत बाहर हुए थे। उनके बाद इस हफ्ते पायल मलिक एविक्ट हो गई। मेकर्स शो में तड़का लगाने के लिए ब्रिस्टी की एंट्री करवाने वाले हैं। ब्रिस्टी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। ब्रिस्टी ने अपने अहमदाबाद के इवेंट में खुलासा किया था कि वो इस शो में हिस्सा लेने वाली हैं।

ब्रिस्टी समद्दार शो में लेंगी बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट

ब्रिस्टी ने कहा, इस बार बिग बॉस के घर में लवकेश कटारिया, पौलमी दास, सना सुल्तान जैसे कई पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने हिस्सा लिया है। मैं घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री लेने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। अनिल कपूर के शो में ब्रिस्टी क्या तड़का लगाती हैं। इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हमेशा शो में नयापन लेकर जाता है। हालांकि मेकर्स ने ब्रिस्टी की एंट्री को लेकर अभी तक कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है। घर में इस हफ्ते कौन किसे नॉमिनेट करता है। इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

End Of Feed