Bigg Boss OTT 3 के घर में फूट-फूट कर रोई Poulomi Das, ब्रेकअप को लेकर कहा "मेरी ज़िंदगी का वो...."
Poulomi Das Break Down in BB OTT 3: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ रही टीवी एक्ट्रेस पौलमी दास हाल ही में घर में रोती हुई नजर आईं। एक्ट्रेस अपने 5 साल के टूटे हुए रिश्ते को याद कर खूब रोती है और बताती हैं की कैसे उनका दीक टूटा।
Poulomi Das Break Down in BB OTT 3
Poulomi Das Break Down in BB OTT 3: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है। शो को शुरू हुए सिर्फ 3 दिन ही हुए हैं और घर में कलेश शुरू हो गए हैं। बिग बॉस में आए कंटेस्टेंट एक बढ़ कर एक दर्शकों का मनोरंजन करने में लगे हुए हैं। सिर्फ इतना ही घर में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार टीवी एक्ट्रेस पौलमी दास ने हिस्सा लिया। हाल ही में एक्ट्रेस घर में अपने 5 साल टूटे रिश्ते को लेकर रोती हुई नजर आई।
बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के घर में मुनिशा खटवानी अपने ब्रेकअप को लेकर बात कर रही थी लेकिन तभी वहां बैठी पोलमी दास (Poulomi Das) फूट-फूट कर रोने लगीं। एक्ट्रेस बोलने लगी कि मैंने सबसे कीमती व्यक्ति खो दिया... सबसे महत्वपूर्ण आदमी था वो मेरी जिंदगी में। एक्ट्रेस अपने एक्स बॉयफ्रेंड संग पांच साल से रिलेशनशिप में थी और पिछले साल (2023) नवंबर-दिसंबर में उनका ब्रेकअप हो गया था। बात दें की एक्ट्रेस शो से पहले बेकाबू और कारिक पूर्णिमा जैसी सीरियल में नजर आ चुकी हैं।
इसी के साथ शो बिग बॉस ओटीटी 3 को सलमान नहीं अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं जो दर्शकों को काफी अच्छा लग रहा है। चंद्रिका दीक्षित, विशाल पांडे, शिवानी कुमारी और दीपिक चौरसिया घर से पहले हफ्ते नॉमिनेशन के बवंडर में फंस गए हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की पहले हफ्ते ही शो से कौन अपने घर की टिकेट कटाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
सलमान खान संग फिल्म डिस्कस करने पहुंचे कबीर खान!! 7 सालों के बाद कम हुई दोनों के बीच की खटास
Pushpa 2 North America Collection: अल्लू अर्जुन ने प्री-सेल्स से अमेरिका में कमाए 2.5 मिलियन, गिनती लगातार जारी
Exclusive: रूपाली गांगुली ने सौतेली बेटी संग चल रहे विवाद के बीच खटखटाया Bombay High Court का दरवाजा, देखें रिपोर्ट
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म का नहीं रिलीज होगा 3D वर्जन! कई शोज भी हुए कैंसिल
Jaat Teaser: पुष्पा 2 ने मिलाया बॉलीवुड के असली एक्शन स्टार सनी देओल संग हाथ, मूवी के बीच में दर्शकों को मिलेगा सरप्राइज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited