BB OTT 3 के दीपक चौरसिया ने अरमान मलिक की दूसरी शादी पर किया कटाक्ष, कहा 'कृतिका चालाक होती तो....'

Bigg Boss OTT 3 Deepak Chaurasiya takes a dig at Armaan Malik 2nd Wife: अनिल कपूर के शो बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज हो चुका है और अरमान मलिक अपनी दो बीवियों के चलते चर्चा में बने हुए हैं। अब बीते एपिसोड में पत्रकार दीपक चौरसिया ने भी अरमान मलिक की दूसरी पत्नी को लेकर कटाक्ष किया है।

Bigg Boss OTT 3 Deepak Chaurasiya on Armaan Malik 2nd Wife

Bigg Boss OTT 3 Deepak Chaurasiya on Armaan Malik 2nd Wife: बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज हो चुका है। इस बार शो को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। हालांकि बिग बॉस ओटीटी 3 को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन प्रतियोगियों के बीच बहस और असहमति पहले ही शुरू हो चुकी है। चाहे रणवीर शौरी और लवकेश कटारिया के बीच बहस हो या राशन वितरण को लेकर विवाद, बिग बॉस के खास पल सामने आने लगे हैं। इस बीच, अरमान मलिक अपनी दो बीवियों पायल मलिक और कृतिका मलिक को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अब बीते एपिसोड में पत्रकार दीपक चौरसिया ने भी अरमान मलिक की दूसरी पत्नी को लेकर कटाक्ष किया है। आइए इस पूरी रिपोर्ट अपर एक नजर डालते हैं।

बीते शो में दीपक चौरसिया ने अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक से पूछा की "उनके अनुसार इस बार शो कौन जीतने वाला है।" तो पायल तुरंत अरमान मलिक का नाम लेती हैं और कहती हैं कि कृतिका उनकी तरह इतनी चालाक नहीं है। लेकिन तभी दीपक कहते हैं कि अगर कृतिका चालाक नहीं होती तो वह अरमान और पायल के बीच नहीं आती। इसके अलावा दीपक ने अरमाल की दो शादियों को "प्रकृति का उपहार"बताया है।

अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए जाने वाले बिग बॉस ओटीटी 3 के कंफर्म प्रतियोगी रणवीर शौरी, लवकेश कटारिया, दीपक चौरसिया, सना मकबूल, शिवानी कुमारी, विशाल पांडे, अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक, साई केतन राव, नीरज गोयत, सना सुल्तान खान, मुनीषा खटवानी, नैजी, पौलोमी दास और चंद्रिका दीक्षित हैं।

End Of Feed